नावाबाजार : नावाबाजार प्रखंड के रबदा पंचायत के लकड़मुडी टोला में बाबा साहब की पुण्य तिथि मनायी गयी. लोगों ने डॉ अांबेडकर की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित किया. गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त दारोगा रामप्रसाद राम ने की.
मुख्य अतिथि ददन राम ने कहा कि समाज के दबे, कुचले लोगों के उत्थान के लिए बाबा साहब ने संविधान में जो प्रावधान किया है उससे लोगों को लाभ मिल रहा है. डॉ अांबेडकर ने संगठित होने, शिक्षा ग्रहण करने और अपने जीवन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत करने का संदेश दिया है. कार्यक्रम का संचालन मनदीप भुइयां ने किया.
मौके पर रवि पाल,श्याम नारायण भुइयां, वृजनन्द मेहता जगु मेहता, अशिवनी कुमार,विनोद राम,राजेन्द्र मेहता,संतोष राम,उमेश कुमार,परशुराम प्रजापति ,इंजीनियर गतपत राम, सतेंद्र,धर्मेद्र, जगदीश आदि मौजूद थे.