रेहला : रेहला थाना क्षेत्र के बी मोड़-केतात कला में एन एच 75 पर हुई सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गयी.घटना मंगलवार अहले सुबह पांच बजे की बतायी जा रही है.मिली जानकारी के अनुसार केतात निवासी रामचंद्र राम (85) अपने घर के पास सड़क पार कर रहे थे.इसी बीच एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.
जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये.घायल अवस्था में परिजन उन्हें विश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक रामचंद्र राम डीलर सुरेश राम के पिता थे.रेहला कोयल नदी तट पर आज ही उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.उनके अंतिम यात्रा में बसपा नेता गोपाल राम सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए. इधर पुलिस ने आरोपी चालक व बाइक को अपने कब्जे में कर लिया है.