Advertisement
डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र : अंतिम दो घंटे में पड़े 25 फीसदी से अधिक वोट
मेदिनीनगर/चैनपुर : डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 63.90 रहा. यहां मतदान को लेकर उत्साह देखा गया. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी. अंतिम दो घंटों में 25 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े. एक बजे तक डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 45.40 था. तीन बजे तक […]
मेदिनीनगर/चैनपुर : डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 63.90 रहा. यहां मतदान को लेकर उत्साह देखा गया. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी. अंतिम दो घंटों में 25 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े. एक बजे तक डाल्टनगंज विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत 45.40 था. तीन बजे तक यह बढ़कर 63.90 प्रतिशत हो गया. सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे. मतदान केंद्रों पर नये वोटरों की भीड़ और उनका उत्साह देखते ही बन रहा था. वृद्ध व दिव्यांग मतदाता भी इसमें पीछे नहीं रहे. दिव्यांग मतदाताओं को लाने के लिए वाहन व ट्राइसाइकिल थे.
ग्रामीण क्षेत्रों की तरह मेदिनीनगर के कई केंद्रों पर मतदाता सुबह सात बजे से कतार में लग गये थे. संस्कृत महाविद्यालय स्थित केंद्र पर 45 मिनट विलंब से मतदान शुरू हुआ. प्राथमिक विद्यालय नावा (रामगढ़) और बंदुआ स्तरोन्नत उवि (चैनपर) के दो बूथों में वीवीपैट व इवीएम में खराबी से 30 मिनट तक मतदान बाधित रहा. वहीं बूथ संख्या- 370 और 70 की वीवीपैट बदली गयी. पलामू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बूथ संख्या 204 पर मतदान किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement