लेस्लीगंज : पांकी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सह विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कहा कि उनके दिवगंत पिता विदेश सिंह ने विधायक रहते हुए विकास व विश्वास का जो वातावरण बनाया था, उसे कायम रखते हुए वह इलाके में विकास के साथ सामाजिक भाईचारे के जड़ को मजबूत करने में पूरे सक्रियता के साथ काम किया है.
यही कारण है कि पांकी विस की अमन, भाईचारा, विकास व विश्वास में यकीन रखने वाले लोग पूरे मजबूती के साथ उनके साथ खड़े है. जनता का अपार स्नेह व समर्थन उन्हें मिल रहा है. विधायक श्री सिंह ने बुधवार को लेस्लीगंज में जनसंपर्क अभियान चलाया.
इस दौरान उन्होंने पुरणाडीह, झगरपुर, सीताडीह, मुंदरिया, उड़हुलिया, जुरू, जैतु खाड़, इटहे, डबरा सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर तारकेश्वर पासवान, मंदीप तिवारी, अरविंद शुक्ला, रमेश राम, अरविंद सिंह, चुनमुन पांडेय, मुन्ना खान, देवसागर राम, वरुण जायसवाल सहित कई लोग मौजूद थे.