* पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में चलाया जा रहा है ऑपरेशन
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने शुक्रवार को नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया. इसका नेतृत्व एसपी एनके सिंह ने किया. एसपी श्री सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि माओवादियों का दस्ता सतबरवा के रबदा, फुलवरिया और पलामू किला के आसपास जमा है.
इसी सूचना के आधार पर रणनीति तैयार कर ऑपरेशन चलाया गया. तीन तरफ से पुलिस ने नक्सलियों की घेराबंदी की थी, पर जंगल का लाभ उठाते हुए नक्सली भागने में सफल रहे. एसपी ने कहा कि आगे भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा. इस ऑपरेशन में 134 बटालियन के समादेष्टा अनिल मिंज भी शामिल थे.
* ऑपरेशन के साथ सिविक एक्शन प्रोग्राम भी चलेगा
आमलोगों का विश्वास पुलिस के प्रति बढ़े, इसके लिए उग्रवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान जब पुलिस गांवों की रुख करेगी, तो उसका लक्ष्य सिर्फ उग्रवादियों को पकड़ना नहीं होगा, बल्कि आसपास के जो गांव हैं, वहां की जो समस्या है, वह कैसे दूर हो, इसके बारे में भी पुलिस कार्य करेगी. पुलिस के इस रणनीति का खुलासा एसपी एनके सिंह ने किया है.
एसपी श्री सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जो अभियान चला, उस दौरान पुलिस फुलवरिया गांव गयी. वहां यह देखने को मिला कि इस गांव के एक टोले में करीब 10 घरों की बस्ती है. जो छोटी समस्या है, उसे सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत दूर किया जायेगा.
यदि इन इलाको में सड़क की जरूरत हो, तो उसे इंटीग्रेटेड एक्शन प्लान में शामिल किया जाये. इसे लेकर भी प्रयास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह जरूरी है कि पुलिस और आमजनों का संबंध प्रगाढ़ हो और यह भावना विकसित हो हम आपके हैं और आप हमारे.