मेदिनीनगर : पलामू प्रक्षेत्र से पुलिस ने अभियान चला कर 223 अपराधी व 17 नक्सली को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही 736 वारंट का निष्पादन किया गया है. सोमवार को डीआइजी विपुल कुमार शुक्ला ने मासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी. डीआइजी श्री शुक्ला ने सितंबर माह के उपलब्धि के बारे में बताया कि पलामू से 83, गढ़वा से 61 व लातेहार से 79 अपराधी की गिरफ्तारी की गयी है.
पलामू से पांच व लातेहार से 12 नक्सली को गिरफ्तार किया गया.पलामू में 93,गढ़वा में 245 व लातेहार में 398 वारंट का निष्पादन किया गया है. डीआइजी श्री शुक्ला ने कहा कि हाल महीने पलामू गढ़वा में नक्सली नहीं होने से यह स्पष्ट हो गया है कि यहां नक्सली समाप्ति के कगार पर हैं.नक्सली क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ऐसा न लगे कि अब उन्हें देखने वाला कोई नहीं. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस निरंतर अभियान चला रही है. पलामू से 67, गढ़वा से 52, व लातेहार में 16 नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया.