18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेघर लोगों ने लगायी न्याय की गुहार

मेदिनीनगर : पिछले दिनों रेल प्रशासन द्वारा हटाये गये अतिक्रमण से प्रभावित लोगों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में प्रभावित लोगों ने नगर निगम आयुक्त के माध्यम से पलामू उपायुक्त को आवेदन दिया है.अरविंद भुईयां, आरती देवी, सविता देवी, संगीता देवी, मुन्नी देवी, तारा देवी, रिंकी देवी, उर्मिला देवी,सुदेश्वर राम, […]

मेदिनीनगर : पिछले दिनों रेल प्रशासन द्वारा हटाये गये अतिक्रमण से प्रभावित लोगों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में प्रभावित लोगों ने नगर निगम आयुक्त के माध्यम से पलामू उपायुक्त को आवेदन दिया है.अरविंद भुईयां, आरती देवी, सविता देवी, संगीता देवी, मुन्नी देवी, तारा देवी, रिंकी देवी, उर्मिला देवी,सुदेश्वर राम, मीना देवी, ममता देवी, रूपा देवी, किरण देवी, सकीला बीबी,विजय भुईयां, अनूप भुईयां, अनिल उरांव, शांति देवी, सोनिया देवी, किसन राम आदि ने आवेदन देकर अपनी पीड़ा से अवगत कराया.

बताया कि गांधी मैदान के पास रेलवे की खाली जमीन पर उनलोगों का परिवार पिछले 50 साल से झोपड़ी लगाकर रहते आ रहा है. कुछ दिन पहले रेल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर उनलोगों की झोपड़ी तहस नहस कर दी. उनलोगों का सारा समान झोपड़ी के मलबे में दबकर बर्बाद हो गया. बगैर कोई सूचना दिये रेल प्रशासन ने यह कार्रवाई की. करीब 200 के अधिक लोग बेघर हो गये. इस मामले में प्रशासन को ठोस निर्णय लेने की जरूरत है ताकि उनलोगों का परिवार को रहने की जगह मिल सके.

इधर राजद के प्रदेश महासचिव राजेश रौशन, विश्वनाथ राम घुरा, दीपक कुमार, अरुण चंद्रवंशी, महावीर चंद्रवंशी, ईश्वरी मेहता, सैय्यद शमी अहमद ने रेल मंत्री व जीएम के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इसके माध्यम से रेलवे की अनुपयोगी जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहे परिवार के सदस्यों को पुनर्वासित करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें