मेदिनीनगर : प्रभात खबर ने सोमवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में गुरु सम्मान समारोह सह काव्य संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 35 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि भवनाथपुर विधायक भानु प्रताप शाही, विशिष्ट अतिथि पलामू प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार झा, नीलांबर-पीतांबर विवि के कुलपति डॉ एसएन सिंह व अन्य अतिथियों ने प्रभात खबर के समारोह की सराहना की. कहा कि गुरु बच्चों का भविष्य गढ़ कर उसे इंसान बनाते हैं.
इसलिए समाज में गुरु का स्थान ऊंचा होता है और लोग सम्मान की दृष्टि से उन्हें देखते हैं. शिक्षकों में चुनौतियों से सामना करने की ताकत होती है. भविष्य गढ़ने वाले गुरुजनों को सम्मानित कर प्रभात खबर ने बेहतर कार्य किया है. गुरु जनों को सम्मानित करने की परंपरा शुरू कर प्रभात खबर ने समाज को एक नया रास्ता दिखाया है. वहीं शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी अपने कर्तव्य व दायित्व के निर्वह्न करने के लिए सजग व जागरूक किया है.
इस अवसर पर आयोजित काव्य संध्या में देश के लोकप्रिय शायर ताहिर फराज ने अपने शायरी के माध्यम से लोगों का मनमोह लिया. वहीं हास्य कवि शंभु शिखर ने अपनी रचनाओं के माध्यम से लोगों को खूब गुदगुदाया. कवयित्री पद्मिनी शर्मा ने अपनी रचनाओं के माध्यम से लोगों की खूब वाहवाही लूटी. देर रात तक काव्य संध्या का कार्यक्रम चलता रहा. समारोह में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक परशुराम तिवारी ने किया.