14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यटकों के लिए आज से खुलेगा बेतला नेशनल पार्क

बेतला : पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत स्थित बेतला नेशनल पार्क तीन महीने की नो इंट्री के बाद एक अक्तूबर से सैलानियों के लिए खोल दिया जायेगा. बरसात को लेकर पिछले जुलाई माह से 30 सितंबर तक पर्यटकों के बेतला भ्रमण पर रोक लगा दी गयी थी. इस संबंध में बेतला के रेंजर प्रेम प्रसाद […]

बेतला : पलामू टाइगर रिजर्व के अंतर्गत स्थित बेतला नेशनल पार्क तीन महीने की नो इंट्री के बाद एक अक्तूबर से सैलानियों के लिए खोल दिया जायेगा. बरसात को लेकर पिछले जुलाई माह से 30 सितंबर तक पर्यटकों के बेतला भ्रमण पर रोक लगा दी गयी थी. इस संबंध में बेतला के रेंजर प्रेम प्रसाद ने बताया कि सैलानियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था की गयी है.

विभाग के वरीय पदाधिकारियों के निर्देशानुसार सैलानियों को अधिक से अधिक सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है. दुर्गा पूजा की छुट्टी होने के कारण बेतला में सैलानियों का जमावड़ा लगा रहता है. इनमें अधिकांश सैलानी कोलकाता से ही बेतला आते हैं. बेतला के कई होटलों की अग्रिम बुकिंग हो चुकी है. इधर बेतला नेशनल पार्क के खोले जाने से नेशनल पार्क से जुड़े वाहन मालिकों, गाइडों, दुकानदारों, होटल मालिकों में खुशी की लहर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें