पांडू में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत दो पथों का शिलान्यास
आने वाले दो वर्षों में बिजली की समस्या होगी खत्म
सभी टोले को सड़कों से जोड़ा जायेगा
पांडू :पांडू के मुरुमातू मोड़ से अमरवादामर होते हुए घासीदाग तक पथ निर्माण व सिलदिली से मचवादामर होते हुए महुडंड तक पथ निर्माण का शिलान्यास शनिवार को पालमू सांसद वीडी राम ने किया. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की अन्य सरकार जो धारा 370 को 70 वर्षों में खत्म नहीं कर पाया, उसे भाजपा की सरकार ने 70 दिन में खत्म कर के दिखा दिया.
इस फैसले से आज पूरे देश में ख़ुशी है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है, वह करती है. आने वाले दो वर्षों में बिजली की समस्या से निजात मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि पलामू में स्वीकृत 99 सड़क में 92 सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है, जिसमें 149. 74 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. बाकी बचे सात सड़क का निर्माण कार्य जल्द किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि पांडू बांकी नदी पर बियर बना देने से सिंचाई की सुविधा बहाल हो जायेगा, तो इस दिशा में पहल की जायेगी. शहर में मिलने वाली सारी सुविधा ग्रामीण स्तर पर मिले, इसके लिए सरकार गंभीर है. उन्होंने बताया की पलामू एक नक्सल वाद क्षेत्र था, जहां नक्सलियों की गतिविधि ज्यादा थी. लेकिन भाजपा के पूर्ण बहुमत की सरकार ने पूरी तरह ने उग्रवाद पर लगाम लगाया है. सभा का संचालन भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव व महेंद्र प्रसाद साहू ने किया.