Advertisement
पलामू टाइगर रिजर्व : तीन बाघ होने के हैं प्रमाण, दो और के होने का अनुमान
पलामू टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या को लेकर वन अधिकारियों ने दी जानकारी रांची : पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में कुल कितने बाघ हैं. इस सवाल पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) संजय कुमार व अन्य अधिकारियों ने कहा कि तीन बाघ होने के प्रमाण हैं तथा पद चिह्न देखकर दो अौर बाघ होने […]
पलामू टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या को लेकर वन अधिकारियों ने दी जानकारी
रांची : पलामू टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में कुल कितने बाघ हैं. इस सवाल पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) संजय कुमार व अन्य अधिकारियों ने कहा कि तीन बाघ होने के प्रमाण हैं तथा पद चिह्न देखकर दो अौर बाघ होने का अनुमान है.
इस सवाल पर कि बगैर कैमरा ट्रैप के पीटीअार में बाघ की संख्या कैसे बतायी जा रही है, वन व पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जून से अक्तूबर 2018 तक कैमरा में कोई बाघ नहीं दिखा था. पर फरवरी के बाद से अब तक तीन बाघ दिखाई पड़े हैं. इनमें से दो बाघिन तथा एक बाघ है. वहीं पद चिह्न सहित अन्य संकेत से यह पता चलता है कि दो बाघ अौर हैं.
उन्होंने बताया कि देशभर में बाघों की जो संख्या बतायी गयी है. उनमें से 85 फीसदी कैमरा ट्रैप के आधार पर तथा शेष 15 फीसदी पद चिह्न सहित अन्य संकेत के आधार पर होती है. वन विभाग के अपर मुख्य सचिव इंदुशेखर चतुर्वेदी के साथ पीसीसीएफ व अन्य अधिकारी सूचना भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विभाग की उपलब्धियों की चर्चा कर रहे थे. अपर मुख्य सचिव ने कहा कि हमारा ज्यादा समय वन भूमि संबंधी प्रस्तावों के निस्तारण में जा रहा है.
हालांकि विकास कार्य के लिए भूमि की बढ़ती जरूरतों के मद्देनजर यह स्वाभाविक है. गत चार वर्षों के दौरान विकास (रेल, हवाई अड्डा, ट्रांसमिशन लाइन व अन्य) संबंधी 88 परियोजनाअों में वन भूमि के अपयोजन की स्वीकृति निर्गत हुई है. उन्होंने कहा कि नदी किनारे बड़े पैमाने पर वन रोपण विभाग की नयी पहल है तथा हम सांस्थिक बदलाव सहित वैधानिक मुद्दों पर काम कर रहे हैं, जिनका परिणाम लांग टर्म में मिलेगा.
वन व पर्यावरण विभाग की उपलब्धि
तन-वन योजना के तहत वनों से बाहर 6.60 लाख पौधे लगे वर्ष 2018 व 2019 के मॉनसून में 408 किमी लंबे नदी तट पर लगे 16.20 लाख पौधे वन क्षतिपूर्ति के तहत 4.29 करोड़ पौधे लगाये गये वर्ष 2018 के करमा महोत्सव के अवसर पर 60 हजार करम वृक्ष लगाये गये
मानव व वन्य प्राणी द्वंद्व से निबटने के लिए 11 क्विक रेसपांस टीम का गठन रांची में एक वन्य प्राणी रेस्कयू सेंटर का निर्माण शुरू कुल 13.41 लाख सीमा स्तंभों में से 4.31 लाख का गत चार वर्षों में सुदृढ़ीकरण स्टेट अॉफ फॉरेस्ट रिपोर्ट (2013 व 2017) के मुताबिक 373 वर्ग किमी वनक्षेत्र बढ़ा रांची में अॉक्सीजन, पार्क, देवघर, चंदन कियारी व गोड्डा में जैव विविधता पार्क तथा साहेबगंज में फॉसिल पार्क बना गत वर्ष 206 हेक्टेयर वन भूमि अतिक्रमण से मुक्त करा कर घेराबंदी की गयी.
प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की उपलब्धि
रेलवे साइडिंग तथा खनन (कोयला, लौह अयस्क तथा बॉकसाइट) क्षेत्र में पीएम-10 एनलाइजर लगाना अनिवार्य हुआ
एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग के लिए राज्य भर में 102 साइट चिह्नित कर इसका प्रस्ताव सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड को भेजा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement