मेदिनीनगर : सतबरवा के दुलसुलमा के नागेश्वर सिंह की हत्या आत्मविश्वास का प्रतिफल है. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है. इस हत्या में शामिल हरिकेश सिंह व उमेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त तलवार को पुलिस ने बरामद किया है.
Advertisement
नागेश्वर सिंह हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार
मेदिनीनगर : सतबरवा के दुलसुलमा के नागेश्वर सिंह की हत्या आत्मविश्वास का प्रतिफल है. पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है. इस हत्या में शामिल हरिकेश सिंह व उमेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में प्रयुक्त तलवार को पुलिस ने बरामद किया है. मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में पलामू […]
मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में पलामू के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि अनुसंधान में यह पाया गया कि नागेश्वर सिंह की हत्या की मूल में अंधविश्वास व जमीनी विवाद है. इस घटना को चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था. जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और दो फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. मालूम हो कि 22 जुलाई की रात दुलसुलमा के नागेश्वर सिंह की हत्या तेजधार हथियार से गर्दन काटकर कर दी गयी थी.
इस मामले को लेकर सतबरवा थाना में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान किया था. एसपी श्री लिंडा ने बताया कि हरिकेश की उम्र 26 साल है. कुछ दिन पहले उसकी मां की मौत हो गयी थी. मां की मौत के बाद एक और रिश्तेदार की मौत हो गयी थी. लोगों में यह चर्चा थी कि नागेश्वर सिंह ओझा का काम करता है. इसलिए हरिकेश को यह लगा कि उसके मां और रिश्तेदार की मौत के पीछे नागेश्वर का ही हाथ है.
चूंकि पूर्व से ही दोनों के बीच भूमि विवाद चल रहा था. इसलिए यह लगा कि विवाद के कारण उनलोगों को कमजोर करने के लिए नागेश्वर जादू टोना का सहारा ले रहा है. इससे उसके परिवार की सदस्यों की मौत हो रही है, जिसके बाद उसने चार लोगों के साथ मिल कर हत्या करने की योजना बनायी. रात में नागेश्वर अपने बरामदे में सो रहा था. इसी दौरान चारों आरोपियों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement