रेहला : अदित बिड़ला ग्रुप द्वारा संचालित रेहला के ग्रासिम इंडस्ट्रीज में पौधरोपण अभियान की शुरुआत शुक्रवार को हुई. पौधरोपण की शुरुआत संस्थान प्रमुख वीबी भिड़े व इनरह्वील क्लब की अध्यक्षा वंदना भिड़े ने संयुक्त रूप से किया.अभियान के पहले चरण में अधिकारी आवास परिसर में पौधरोपण किया गया. वीबी भिड़े ने कहा कि पर्यवरण संतुलन के लिए पौधरोपण आवश्यक है.यदि हर व्यक्ति प्रत्येक वर्ष एक-एक पौधा भी लगाये, तो देश ही नहीं दुनिया से भी पर्यावरण की समस्या खत्म हो जायेगी.
पौधरोपण से जल संरक्षण को भी बल मिलता है.उन्होंने कहा कि पर्यवरण की सुरक्षा व जल संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है.जागरूकता से ही पौधारोपण को बढ़ावा मिलेगा.इनरह्वील क्लब की अध्यक्षा वंदना भिड़े ने कहा कि पर्यावरण संतुलन व जल संरक्षण पर महिलाओं को जागरूक किया जायेगा.महिलाएं भी इस अभियान में अपनी महती भूमिका निभायेंगी.
ग्रासिम इंडस्ट्रीज के जनसंपर्क व सुरक्षा प्रमुख जेजे सिंह ने बताया कि इस वर्ष 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है.आज अभियान की शुरुआत हुई है. यह अभियान शृंखलाबद्ध तरीके से आगे भी चलता रहेगा, ताकि वृक्ष व मानव का अटूट रिश्ता अनवरत कायम रहे.मौके जयपाल सिंह,अमित सिंह,राकेश तिवारी,अनिल गिरी सहित कई लोग मौजूद थे.