चैनपुर : मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के चैनपुर बाजार स्थित वार्ड नंबर 35 का वार्ड पार्षद जयंती देवी ने अपने वार्ड के नाली से निकला हुआ कचरा ब्लॉक कैंपस के पानी टंकी के पास फेंक दिया है. इसी पानी टंकी से पूरे चैनपुर सहित कई गांव में पेयजल की आपूर्ति की जाती है. जब इस संबंध में वार्ड पार्षद जयंती देवी से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि नाली से निकला बालू मिट्टी युक्त कीचड़ है.
वहां परिसर में गड्ढा था, उसी को भरा गया है. गलती से एक ट्रॉली कचरा को फेंक दिया गया था, जिसे पुनः उठाव कर उसे दूसरे जगह डंपिंग करा दिया गया है. इस संबंध में बीडीओ अलका कुमारी ने कहा कि यह सब क्षेत्र नगर निगम में आता है. इसलिए डंपिंग कराया होगा. लेकिन ब्लॉक कैंपस में पानी टंकी के पास अगर डंपिंग कराया होगा, तो यह गलत है. इसकी जानकारी हमको नहीं है. पता करते हैं.