24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रज्ञा केंद्रों को पंचायत भवन में शिफ्ट करने का निर्देश

मेदिनीनगर : सोमवार को जिला प्रशासन ने डिजिटल इंडिया की चौथी वर्षगांठ मनायी. इस अवसर पर आयोजित बैठक में डिजिटल इंडिया के माध्यम से हो रहे कामकाज की समीक्षा की गयी. बताया गया कि एक जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री ने नेशनल इ गर्वनेश प्रोग्राम के तहत डिजिटल इंडिया की शुरुआत की थी. बैठक में डिजिटल […]

मेदिनीनगर : सोमवार को जिला प्रशासन ने डिजिटल इंडिया की चौथी वर्षगांठ मनायी. इस अवसर पर आयोजित बैठक में डिजिटल इंडिया के माध्यम से हो रहे कामकाज की समीक्षा की गयी. बताया गया कि एक जुलाई 2015 को प्रधानमंत्री ने नेशनल इ गर्वनेश प्रोग्राम के तहत डिजिटल इंडिया की शुरुआत की थी. बैठक में डिजिटल इंडिया के तहत पलामू की उपलब्धियों व चुनौतियों पर चर्चा की गयी. साथ ही प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से पंचायतों में हो रहे सरकारी सेवाओं के बारे में बताया गया.

बैठक में प्रभारी उपायुक्त सह डीडीसी बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने सभी प्रज्ञा केंद्रों को पंचायत भवन में शिफ्ट करने का निर्देश दिया. कहा कि जब पंचायत भवन में प्रज्ञा केंद्र का संचालन होगा, तो गांव के लोगों को अपना काम कराने में सुविधा होगी. साथ ही पंचायत स्तर पर सरकारी सेवा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया के माध्यम से सरकारी सेवाओं को पारदर्शी एवं सुलभ बनाया गया है. बैठक में अपर समाहर्ता ने ऑनलाइन म्यूटेशन की जानकारी दी.

जिला समन्वयक अरविंद कुमार व नागेंद्र कुमार ने सीएससी के तहत दी जा रही सुविधा के बारे जानकारी दी. प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान भारत ने मुलाकात एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना आयुष्मान कार्ड तथा e-district सर्विस के अंतर्गत आने वाले सभी सेवाओं के बारे में बताया गया. इस मौके पर अपर समाहर्ता प्रदीप कुमार प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी सदर नंदकिशोर गुप्ता, एनआईसी पदाधिकारी संजीव कुमार, इ डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें