हैदरनगर : पलामू-प्रखंड सभागार में शनिवार को बीडीसी की बैठक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड पंचायती राज समन्वयक, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी व बीइइओ की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया गया. प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी ने कहा कि एक तो चार पांच माह बाद बैठक होती है, उसमें भी कई विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति चिंता का विषय है.
Advertisement
मांगा गया स्पष्टीकरण
हैदरनगर : पलामू-प्रखंड सभागार में शनिवार को बीडीसी की बैठक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड पंचायती राज समन्वयक, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी व बीइइओ की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया गया. प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी ने कहा कि एक तो चार पांच माह बाद बैठक होती है, उसमें भी कई विभागीय अधिकारियों […]
उन्होंने इन अधिकारियों के अलावा ग्रामीण बैंक, डाक, सहकारिता, बिजली, गोदाम व आबकारी विभाग के अधिकारियों की लगातार अनुपस्थिति को लेकर शो कॉज करते हुए कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को पत्राचार करने का निर्देश दिया. बैठक में डायरिया, मलेरिया जैसी बीमारियों के आसन्न खतरा को देखते हुए ग्राम स्वास्थ्य व पोषण समिति को प्राप्त आवंटन से नालियों की सफाई व डीडीटी का छिड़काव करने का प्रस्ताव लाया गया. खेती बाड़ी के मौसम को देखते हुए प्रखंड कार्यालय स्तर से किसानों को खाद्य, बीज उपलब्ध कराने की दिशा में पत्राचार करने का निर्णय बैठक में लिया गया.
इसके अलावा ग्राहक सेवा केंद्रों को 15 जुलाई तक उन्हें आवंटित पंचायतों में संचालित कराना सुनिश्चित करा कर रिपोर्ट बीडीसी को उपलब्ध कराने का निर्देश एसबीआइ के प्रबंधक मनोज कुमार को दिया गया.
बीडीओ सह सचिव राहुल देव ने बताया कि पोशाक की आपूर्ति का आदेश सखी मंडल को मिला है. बैठक में उप प्रमुख कमर रजा खान, पंसस रामप्रवेश सिंह, रामप्रवेश मेहता, अनिता पांडेय, अनिता देवी, अखिलेश राम, राजीव रंजन तिवारी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement