मेदिनीनगर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पलाम इकाई के तत्वावधान में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष पलामू डीइओ के खिलाफ धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार दुबे व संचालन संघ के जिला उपाध्यक्ष रामानुज प्रसाद ने किया.
Advertisement
डीइओ को हटाने तक संघर्ष जारी रहेगा : सुधीर
मेदिनीनगर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ पलाम इकाई के तत्वावधान में उपायुक्त कार्यालय के समक्ष पलामू डीइओ के खिलाफ धरना तीसरे दिन भी जारी रहा. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार दुबे व संचालन संघ के जिला उपाध्यक्ष रामानुज प्रसाद ने किया. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दुबे ने कहा कि […]
मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दुबे ने कहा कि पलामू डीइओ सुशील कुमार के काले कारनामों के कारण पलामू के शिक्षकों का प्रतिष्ठा हनन हुआ है. शिक्षा जगत की गरिमा वापस लौटे, इसके लिए भ्रष्ट डीइओ को पदमुक्त होने तक संघ का अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि बदले की भावना से जिले के तीन शिक्षकों पर आरोप लगवाने का काम किया है, जिसे संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.
उन्होंने कहा कि इस भ्रष्ट डीइओ के रहते जिले के तमाम शिक्षक व शिक्षिकाएं असहज व असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं एकजुट होकर संघर्ष को तेज करें. डीइओ को विवश होकर पलामू छोड़कर निश्चित रूप से भागना पड़ेगा. संघ के महासचिव अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारी से शिक्षक संघ डरने वाला नहीं है. चट्टानी एकता के साथ शिक्षक एकजुट हैं. संघ के हरिद्वार मेहता ने कहा कि भ्रष्ट डीइओ के क्रियाकलाप से जिले भर के शिक्षक काफी मर्माहत है.
ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को जिला प्रशासन अविलंब हटाये, नही, तो संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा. धरना को शिक्षक गोविंद प्रसाद, राजेश कुमार गुप्ता, रविंद्र सिंह, महबूब आलम, राजीव रंजन पांडेय, विनोद दीक्षित, रामस्वरूप, मुश्ताक अंसारी, महताब आलम, आनंद मोहन सिंह, मनोज कुमार द्विवेदी, धनंजय कुमार मेहता ने संबोधित किया.
महाधरना कार्यक्रम में प्रदेश के पदधारी भाग लेंगे आज : संघ के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार दुबे व महासचिव अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि संघ द्वारा डीइओ सुशील कुमार के विरुद्ध छेड़े गये अनिश्चितकालीन महाधरना कार्यक्रम में 27 जून को संघ के प्रदेश अध्यक्ष ब्रजेंद्र चौबे, प्रदेश महासचिव राममूर्ति ठाकुर सहित प्रदेश के कई पदाधिकारी भाग लेंगे. साथ ही रांची, गढवा, लोहरदगा, लातेहार व प्रदेश के अन्य जिलों के संघीय पदधारी व हजारों शिक्षक व शिक्षिकाएंशामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement