Advertisement
पांकी : चचेरे नाना और नानी ने की नाती की हत्या
पांकी :संपत्ति हड़पने के लालच में चचेरा नाना, नानी और मामा ने मिलकर 13 वर्षीय बालक आयुष कुमार उर्फ गोलू की हत्या कर शव को नदी के किनारे गाड़ दिया था. 14 जून से ही गोलू घर से लापता था. उसकी नानी सारो कुंवर ने पांकी थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके […]
पांकी :संपत्ति हड़पने के लालच में चचेरा नाना, नानी और मामा ने मिलकर 13 वर्षीय बालक आयुष कुमार उर्फ गोलू की हत्या कर शव को नदी के किनारे गाड़ दिया था. 14 जून से ही गोलू घर से लापता था. उसकी नानी सारो कुंवर ने पांकी थाना में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
इसके बाद पुलिस ने जांच में पाया कि गोलू 14 जून की रात आखिरी बार चचेरे मामा चंदन कुमार के साथ देखा गया था. उसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा था. गोलू तरहसी थाना क्षेत्र के सेलारी गांव के संतोष सिंह का बेटा था. गोलू के नाना गिरिवर सिंह का निधन हो चुका है. गोलू अपनी नानी सारो कुंवर के साथ पांकी के बरवईयां गांव में रहता था.
सारो कुंवर का भूमि विवाद अपने देवर रामेश्वरी सिंह के साथ चल रहा है. विवाद की बात पता चलने पर पुलिस ने रामेश्वरी सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की. लेकिन शुरुआती दौर में इस मामले में शामिल होने से साफ तौर से इंकार किया था. जब पुलिस ने सख्ती दिखायी तो पूरे मामले का खुलासा हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement