बेतला : बेतला नेशनल पार्क का भ्रमण करने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आ गयी है. पिछले वर्षों की तुलना में बेतला पहुंचने वाले सेनानियों की संख्या करीब 10 हजार घट गयी है.प्राप्त आंकड़ों पर गौर करें तो यह स्पष्ट होता है कि पिछले वर्ष मई माह तक बेतला आने वाले सैलानियों की संख्या 22160 थी.
जबकि इस वर्ष मई माह तक बेतला आने वाले सैलानियों की संख्या घटकर 13540 रह गयी है. 2018 में जहां विदेशी सैलानी की संख्या 11 थी ,वहीं 2019 में इनकी संख्या नौ है. बेतला में पर्यटकों की संख्या में हुई गिरावट चिंता का विषय बन गया है .गत वर्षो में जहां गर्मियों में दूर दराज से सेलानी बेतला पहुंचते थे .