21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित योजनाअों को जल्द से जल्द पूरा करें : डीडीसी

चैनपुर : शनिवार को चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में डीडीसी बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने प्रखंड के मुखिया व प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री आवास व शेष शौचालय निर्माण की समीक्षा की. डीडीसी श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही […]

चैनपुर : शनिवार को चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में डीडीसी बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने प्रखंड के मुखिया व प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री आवास व शेष शौचालय निर्माण की समीक्षा की. डीडीसी श्री सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही शौचालय निर्माण कार्य को भी पूरा करने को कहा.

उन्होंने कहा कि गांव में भी कोई भी व्यक्ति बाहर शौच न जाये ऐसी स्थिति बनाने की जरूरत है. डीडीसी श्री सिंह ने सभी गांवों में खराब चापानलों को प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कराने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को पेयजल संकट का सामना न करना पड़े. डीडीसी श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास व शौचालय निर्माण में किसी प्रकार की बिचौलियागिरी की शिकायत मिलती है तो मुखिया व पंचायत सचिव को सूचना दें.
यदि ग्रामीणों द्वारा मुखिया,पंचायत सचिव पर पैसा लेने का शिकायत करेंगे, तो इन पर भी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में पीएचडी कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक कनक राज पाठक, मनोज राम, बीपीओ निर्मल कांत ठाकुर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विनोद कुमार, मोबलाइजर स्वीटी कुमारी, मुखिया चिंता देवी, लखन चौधरी, निर्मला देवी सहित कई लोग
मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें