22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच गिरफ्तार, स्टाफ ही निकला मास्टर माइंड

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस की सक्रियता से विनोद वस्त्रालय के मालिक विनोद अग्रवाल से लूटी गयी राशि बरामद कर ली गयी है. इस घटना में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है. घटना का मास्टरमाइंड दुकान में काम करने वाला स्टाफ ही निकला. स्टाफ रवि ने ही लूट की योजना तैयार की थी. चूंकी […]

मेदिनीनगर : पलामू पुलिस की सक्रियता से विनोद वस्त्रालय के मालिक विनोद अग्रवाल से लूटी गयी राशि बरामद कर ली गयी है. इस घटना में शामिल पांच अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है. घटना का मास्टरमाइंड दुकान में काम करने वाला स्टाफ ही निकला. स्टाफ रवि ने ही लूट की योजना तैयार की थी. चूंकी वह पिछले छह-सात वर्षों से स्टाफ के रूप में विनोद वस्त्रालय में ही काम कर रहा था.

इसलिए वह दुकान में होने वाले हर गतिविधियों वाकिफ था. रोज की तरह दुकान बंद करने के बाद दुकान मालिक विनोद अग्रवाल कोयल नदी किनारे होते हुए नावाटोली के गुरुनानक कॉलोनी में अपने आवास पर जा रहे थे.
इसी दौरान गिरिवर स्कूल के पास पुल के नीचे चार अपराधियों ने मिल कर तीन लाख 90 हजार रुपये लूट लिये थे. लूटे गये तीन लाख 90 हजार में से दो लाख 25 हजार 950 रुपया पुलिस ने लुटेरों को पास से बरामद कर लिया है. गुरुवार को पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने प्रेस कांफ्रेंस में इस मामले में विस्तार से जानकारी दी. बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इस मामले की उदभेदन करने के लिए पूरी सक्रियता के साथ लग गयी थी.
जिस तरह घटना की जानकारी मिली, उसी वक्त यह लगा कि इसमें कोई न कोई करीबी व्यक्ति का हाथ है. जो दुकानदार के हर गतिविधियों से वाकिफ है. अनुसंधान के क्रम में जब दुकान के ही स्टॉफ रवि कुमार जो कि नावाटोली का ही रहने वाला है, उससे पूछताछ की गयी तो उसने तो पहले इससे इंकार किया. लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गयी, तो उसने पूरे मामले की जानकारी दी.
एसपी श्री माहथा ने बताया कि स्टाफ रवि कुमार ने बताया कि लूट की घटना में कुंड मुहल्ला के मो. रज्जी आलम खान, जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, सेमरटांड के राहुल कुमार और कुजूर भुइयां शामिल था. चाकू और डंडा का भय दिखा कर लूटपाट की गयी थी. विनोद अग्रवाल अपने स्कूटी से घर लौट रहे थे. पुल के नीचे बालू जमा है, जिस कारण कोई भी वाहन धीमा होता है और अंधेरा भी रहता है.
इसका लाभ उठाकर अपराधियों ने विनोद अग्रवाल को धक्का मारकर गिरा दिया था. उसके बाद रुपये से भरा थैला लूटकर भाग गये थे. मामले के उदभेदन के लिए एसपी श्री माहथा ने टीम का गठन किया था. इस टीम में पुलिस उपाधीक्षक भोला सिंह, थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा के देखरेख में पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार रजक,नवी अंसारी, रामाकांत झा, टीओपी प्रभारी मंतुष्ट महतो, इंद्रदेव पासवान, संजय कुमार, टाईगर मोबाइल के जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें