पाटन(पलामू) : सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर पाटन प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ी. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. प्रखंड के अलखडीहा के बुढुआ महादेव बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी. श्रद्धालुओं ने भरहुलिया दोमुहान से जल उठाया और मंदिर में जलार्पण किया.
इधर काला पहाड़, आरेदाना, लोइंगा, अररूआ कला, अररखुर्द के लोगों ने सतबहिनी से जल उठा कर शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. काला पहाड़ स्थित महाकालेश्वर महादेव शिव मंदिर में हर-हर महादेव के नारे के साथ जलार्पण किया. मौके पर पुजारी शंभु पंडित, अगस्त तिवारी, रामविलास पांडेय, अनिल तिवारी, पंकज दुबे, बबलू कुमार, सोनू कुमार, अमित यादव सहित कई लोग मौजूद थे.