हुसैनाबाद : एके सिंह कॉलेज जपला के तदर्थ समिति अध्यक्ष सह सिंडिकेट सद्स्य अरुण कुमार सिंह ने कॉलेज परिसर में कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ बारी-बारी से उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और कमेटी की बैठक में निदान का भरोसा दिया.
Advertisement
कॉलेज कर्मियों की समस्याओं का होगा समाधान
हुसैनाबाद : एके सिंह कॉलेज जपला के तदर्थ समिति अध्यक्ष सह सिंडिकेट सद्स्य अरुण कुमार सिंह ने कॉलेज परिसर में कर्मियों के साथ बैठक की. उन्होंने महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के साथ बारी-बारी से उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और कमेटी की बैठक में निदान का भरोसा दिया. शिक्षक सूर्यमणि सिंह […]
शिक्षक सूर्यमणि सिंह मानदेय भुगतान व पीएफ काटने का मुद्दा उठाया, जबकि सौरभ कुमार सिंह 2016 में नियुक्त शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अक्तूबर 2017 से बकाये मानदेय का भुगतान करने व बैठक में समस्याओं पर स्पष्ट निर्णय लेने की मांग किया.
2016 में नियुक्त कर्मचारियों ने संयुक्त हस्ताक्षर से ज्ञापन सौंपा जिसमें विश्वविद्यालय द्वारा शासी निकाय के गठन हेतु जारी प्रथम व द्वितीय अधिसूचना 03.12.2012 से 03.01.2018 तक महाविद्यालय में पूर्व प्रबंध समिति द्वारा किया गया कौन-कौन कार्य वैद्य व अवैद्य है स्पष्ट करें, ताकि निर्णय लिया जा सके.
सुनील अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालय विकास में नये-पुराने का विवाद बाधक है, इसे यथाशीघ्र निबटाया जाये.अध्यक्ष श्री सिंह सभी की बातों से अवगत होने के बाद उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस महाविद्यालय में वर्ष 2011 में ही शिक्षकों एवं कर्मचारियों का पदसृजन की अनुशंसा कर विश्वविद्यालय ने निदेशक उच्च शिक्षा को भेजा है वह मान्य है और उसी के अनुरूप कर्मियों को समायोजित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement