मेदिनीनगर : मेदिनीनगर स्थित सिंगरा खुर्द के लेफ्टिनेंट अनुराग शुक्ला की राजस्थान के श्रीगंगानगर में मौत हो गयी. अनुराग शुक्ला श्रीगंगानगर में ट्रेनिंग ले रहे थे. ट्रेनिंग के दौरान वहीं के एक जलाशय में तैराकी का अभ्यास चल रहा था. वहां उसके दो साथी तैर रहे थे. इस दौरान दोनों डूबने लगे और यह देखकर अनुराग उन्हें बचाने कूद गया. अनुराग ने अपने साथियों को तो बचा लिया, लेकिन उसकी डूबने से मौत हो गयी. बाद में सेना के जवानों ने उसे बाहर निकाला और अस्पताल में भरती कराया.
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि जम्मू कश्मीर राइफल की एक टुकड़ी गुरविंद सिंह नामक किसान के एक खेत में बने जलाशय के उपर रस्सी डालकर अभ्यास कर रही थी. इसी दौरान दो जवानों के हाथ से रस्सी छूट गयी और दोनों जलाशय में डूबने लगे. तब अपनी जान की परवाह किये बिना अनुराग ने साथी जवानों को बचाने के लिए जलाशय में छलांग लगा दी.
परिवार का इकलौता पुत्र था अनुराग शुक्ला : अनुराग शुक्ला सिंगरा खुर्द के जितेन्द्र शुक्ला का इकलौता पुत्र था. घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में मातम का माहौल है.
लोगों का कहना है कि पलामू ने अपना एक होनहार लाल खो दिया. अनुराग शुक्ला का परिवार फिलहाल रांची में रहता है. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुराग का पार्थिव शरीर लेने उसके पिता जीतेन्द्र शुक्ला व मौसा डॉ अमित उपाध्याय राजस्थान के लिए रवाना हो गये हैं. सोमवार को उसका शव पैतृक निवास सिंगरा खुर्द लाया जायेगा, जहां अंतिम संस्कार होगा.