नरेंद्र व अजीत सिंह हत्याकांड का खुलासा
मेदिनीनगर : बाइक पर लिखा था पुलिस, पर उसपर सवार थे अपराधी. पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गये अपराधियों का नाम सुनील सिंह, जीतेंद्र शर्मा और श्यामकिशोर सिंह है. तीनों एक पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर तेज गति से विश्रमपुर से पडवा की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान रेहला, पडवा के पुलिस के सहयोग से तुकबेरा के पास पकड़े गये.
तालाश के दौरान पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो पिस्तौल व 29 गोली बरामद की है. पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि यह तीनों अपराधी दोहरे हत्याकांड में शामिल थे. 23 सितंबर 2013 को रेहला थाना क्षेत्र के कधवन में झाविमो के तत्कालीन प्रखंड अध्यक्ष नरेंद्र सिंह व उनके भाई अजीत सिंह को गोली मार दी गयी थी, इस घटना में अजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी थी.
जबकि नरेंद्र सिंह की मौत इलाज के दौरान रांची में हुई थी. इस कांड का मुख्य आरोपी सुनील सिंह फरार चल रहा था. पुलिस ने सुनील सिंह के साथ-साथ जीतेंद्र शर्मा, श्यामकिशोर सिंह को पकड़ा है. पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद पुलिस को है.