लेस्लीगंज : लेस्लीगंज के व्यवसायी जीतेंद्र प्रसाद (38) ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जीतेंद्र लेस्लीगंज बाजार क्षेत्र में किराना दुकान चलाता था. हाल में ही उसने नया घर बनाया था. दो मार्च को गृह प्रवेश का कार्यक्रम संपन्न हुआ है. अभी वह पूरे परिवार के साथ नये घर में ही रहता था. जब से उसने नये घर में प्रवेश किया था, तब से वह मानसिक तनाव में दिख रहा था.हालांकि घरवालों का कहना है कि कोई कर्ज नहीं था. तनाव की भी कोई वजह नहीं थी.
ऐसे में आखिर जीतेंद्र ने आत्महत्या क्यों की, यह एक सवाल बन गया है. मंगलवार की सुबह करीब छह बजे वह अपने घरवालों से यह कहकर निकला था कि वह गोदाम से सामान लेकर आ रहा है. लेकिन जब देर होने लगी और वह वापस नहीं लौटा, तो उसके बच्चे गोदाम में देखने गये तो वहां पाया कि पिता का शव फंदा से लटक रहा है. तब आसपास के लोगों को जानकारी दी गयी.जानकारी मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए मेदिनीनगर भेजा.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.जैसा की घरवालों ने बताया कि उस पर कोई कर्ज नहीं था. परिवार में किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति नहीं थी. फिर भी ऐसा क्या कारण हुआ कि उसने आत्महत्या कर ली. इस पहलु पर गहन छानबीन की जा रही है.