विश्रमपुर (पलामू) : विश्रमपुर पुलिस ने कंडा घाटी में लूट की योजना बना रहे तीन सड़क लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनमें रवींद्र विश्वकर्मा, जितेंद्र कुमार गुप्ता व अजय पासवान का नाम शामिल है़. पुलिस ने तीनों के पास से दो पिस्टल, पांच गोली, चार मोबाइल व एक मोटरसाइकिल बरामद किया. सभी को मेदिनीनगर जेल भेज दिया गया है़.
रविवार को तीनों कंडा घाटी में सड़क किनारे खड़ा होकर लूटपाट की योजना बना रहे थ़े इसी दौरान पेट्रोलिंग पर निकली पुलिस वहां पहुंती. पुलिस को देख तीनों भागने लग़े आशंका व्यक्त होने पर पुलिस ने तीनों को दौड़ा कर पकड़ा़ तलाशी लेने पर उनके पास से दो पिस्टल, पांच गोली व चार मोबाइल बरामद हुआ़. पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाना ले आयी. थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया कि उक्त तीनों कंडा घाटी से छतरपुर सुलतानी घाटी के बीच सड़क लूट की घटना को अंजाम देते थे. उन्होंने बताया कि इनके गिरोह में आठ-दस लोग हैं.
पिछले दिनों सुल्तानी घाटी व चेगौना धाम में हुई सड़क लूट की घटना में सभी की संलिप्तता है. रात में सड़क पर पेड़ की टहनी गिरा कर लूट की घटना को अंजाम देते थ़े. गिरफ्तार अपराधियों ने लूटपाट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. थाना प्रभारी ने कहा कि इनके सहयोगियों में राजेंद्र सिंह, वैद्यनाथ सिंह, कालीचरण सिंह, ललन सिंह सहित अन्य कई लोगों का नाम शामिल है़ उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.