चैनपुर : रामगढ़ थाना क्षेत्र के डाटम गांव के बाडीझरिया जंगल से पुलिस ने गुरुवार को एक अज्ञात महिला का जला हुआ कंकाल बरामद किया है.पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन शाही के ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाड़ी झरीया जंगल में एक जला हुआ कंकाल पड़ा है. सूचना मिलने पर जब वहां पुलिस पहुंची. पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.
पुलिस निरीक्षक ने बताया कि जला हुआ शव के कंकाल देखने से व कुछ ग्रामीणों से पूछताछ के बाद यह बात सामने आया कि कंकाल महिला की है. इसकी हत्या दूसरे जगह कर के साक्ष्य छुपाने के लिए जंगल में लाकर उसे जला दिया गया है. सुनसान इलाका में शव होने के कारण जंगली जानवरों ने खा गया. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकता है.घटनास्थल से महिला के हाथ की बाल,ताबीज, चूड़ी उसके समीप ही टूटा हुआ मोबाइल का सीम बरामद किया गया है.