सतबरवा : पलामू. एनएच-75 पर सतबरवा थाना के समीप खडी कमांडर जीप को तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने धक्का मार दिया, जिससे जीप चालक व गैरेज मिस्त्री शकील मियां घायल हो गये. दोनों का इलाज तुंबागडा स्थित नवजीवन अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार सोमवार के दोपहर 2.30 बजे थाना के समीप एक कमांडर जीप खड़ी थी.
मेदिनीनगर से पिकअप वैन तेज गति से आयी और कमांडर जीप को धक्का मार दिया. इससे कमांडर जीप आगे की ओर बढ गया, जहां खड़े गैराज मिस्त्री को धक्का लग गया. वहीं कमांडर चालक भी घायल हो गया. पुलिस ने पिकअप वैन (जेएच-01 वी-9388) को जब्त कर लिया.