पांकी : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश में लोकतंत्र संकट में है. देश की निष्पक्ष एजेंसी सीबीआइ और चुनाव आयोग के निष्पक्षता संदेह के घेरे में आ चुकी है. सीबीआइ स्वतंत्र एजेंसी के रूप में नहीं, बल्कि सरकार के एजेंसी के रूप में काम कर रही है. लोकतंत्र पसंद लोगों को लोकतंत्र बचाने के लिए आगे आना होगा.
क्योंकि राज्य व केंद्र में सत्तासीन भाजपा की सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर तुली हुई है. इसलिए आज लोकतंत्र बचाने का सवाल काफी अहम हो चला है.
पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो प्रमुख श्री मरांडी सोमवार को मोरचा द्वारा हल्ला बोल, पोल खोल कार्यक्रम के तहत पांकी के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे. उन्होंने अपने संबोधन में भाजपा को निशाने पर लिया. कहा कि 2014 के चुनाव में भाजपा ने वादा किया था कि विदेशों मे भारत का जो काला धन जमा है, उसे वह वापस लायेंगे.
लेकिन पिछले पांच वर्षों में इस मामले में कुछ नहीं हुआ. उल्टे विजय माल्या, नीरव मोदी, ललित मोदी जैसे लोग जनता की गाढ़ी कमाई लूटकर देश से फरार हो गये. चार वर्षों तक गरीब किसान की याद नहीं आयी.
अब जब चुनाव सर पर है और महागठबंधन मजबूती के साथ उभर रहा है, तो भाजपा किसानों को भ्रम में डालने के लिए उनके बेहतरी के लिए काम करने का एलान कर रही है. लेकिन अब देश की मेहनत कश जनता जुमला पार्टी भाजपा के झांसे में नहीं आने वाली है.
उन्होंने कहा कि भाजपा नैतिकता की बात करती है, लेकिन अपनी सत्ता बचाने के लिए झाविमो के छह विधायकों को खरीद फरोख्त कर अपनी सरकार बचायी. ऐसे विधायकों की जमानत इस बार जनता जब्त कराकर छोड़ेगी. महागठबंधन पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा.
चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी नीलम देवी ने कहा कि चुनाव नजदीक आते देख कई लोग जनता की हिमायती होने का दावा कर रहे है, जिन्हें जनता के दुख दर्द से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड की बेहतरी के लिए सत्ता की चाबी बाबूलाल मरांडी जैसे ईमानदार व्यक्तित्व को सौंपे, जिससे राज्य का भला हो.
मौके पर पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह, प्रभात भुइयां, मुरारी पांडेय, मुमताज खान, हाजी संजर नवाज, नीतीश कुमार ओझा ,दशरथ बड़ाइक, बबलू सिंह, सुनील कुमार, अजीत सिंह, नागेंद्र सिंह सहित कई लोग मौजूद थे. इधर लेस्लीगंज के ब्लॉक मैदान में भी इसके तहत पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी की सभा हुई.
लेस्लीगंज की सभा में भी पूर्व मुख्यमंत्री श्री मरांडी के निशाने पर भाजपा रही. मौके पर जिलाध्यक्ष मुरारी पांडेय, पूर्व प्रत्याशी नीलम देवी, प्रखंड अध्यक्ष विभूति चौबे, दशरथ बड़ाइक, दिनेश पांडेय, मुमताज खान सहित कई लोग मौजूद थे.