18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार पारा शिक्षकों से सम्मानजनक वार्ता करे

मेदिनीनगर : रविवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पलामू जिला इकाई की बैठक राजकीय मध्य विद्यालय सूदना में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरिद्वार महतो ने की संचालन प्रधान सचिव जितेंद्र कुमार दुबे ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया, कहा गया प्रधानाध्यापक रामेश्वर मेहता व सुनील कुमार का निलंबन नियम […]

मेदिनीनगर : रविवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पलामू जिला इकाई की बैठक राजकीय मध्य विद्यालय सूदना में हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरिद्वार महतो ने की संचालन प्रधान सचिव जितेंद्र कुमार दुबे ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया, कहा गया प्रधानाध्यापक रामेश्वर मेहता व सुनील कुमार का निलंबन नियम विरुद्ध व सोची-समझी रणनीति के तहत किये जाने से शिक्षक समाज में रोष व्याप्त है.
अविलंब इन शिक्षकों निलंबन मुक्त कराने हेतु एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मुलाकात करेगा. तय किया गया की संगठन का सदस्यता अभियान चलाकर प्रखंड व जिला इकाई का पुनर्गठन किया जायेगा. डीडीओ विद्यालय से अलग दूरस्थ विद्यालय में पदस्थापित पाटन, चैनपुर तथा अन्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निकासी व व्ययन पदाधिकारी हेतु चयनित विद्यालय में पदस्थापित किये जाने की मांग की गयी.
सर्व शिक्षा अभियान व राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान कार्यालय,असैनिक कार्य करने वाले शिक्षकों के ऊपर बकाया राशि की सूची जारी करें, जिससे सेवानिवृत्त के पश्चात नो ड्यूज सर्टिफिकेट की परेशानी से शिक्षक को परेशान होना ना पड़े. एसएमएस नहीं करने के कारण प्रधानाध्यापक के वेतन बंद किये जाने को उचित नहीं बताया गया.
पारा शिक्षकों पर सरकार द्वारा की गयी दमनात्मक कार्रवाई की निंदा की गयी. साथ ही सरकार से यह मांग की गयी कि उनके प्रतिनिधियों के साथ सम्मानजनक वार्ता करके अन्य राज्यों की भांति उन्हें वेतन व सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य हो .
बैठक में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष नंदकिशोर तिवारी, प्रमंडलीय अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण दुबे, प्रमंडलीय सचिव नवल किशोर पांडे, उदय नारायण शुक्ला, शिव ध्यान तिवारी, सूरज कुमार दुबे, वृक्ष नारायण सिंह, शमसुद्दीन अंसारी, सुधीर दुबे, चंद्रशेखर दुबे, गीता कुमारी, अवधेश कुमार, राजीव रंजन मिश्रा अन्य प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें