Advertisement
पलामू में पूरी अकीदत एवं उल्लास के साथ मना जश्न ए ईद मिलादुन्नबी, हजरत साहब ने अमन व शांति का पैगाम दिया
मेदिनीनगर : बुधवार को पलामू के शहरी एवं ग्रामीण इलाके में पूरी अकीदत एवं उल्लास के साथ जश्न-ए ईद मिलादुन्नबी मनाया गया. इस अवसर पर मोहम्मदी जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग हुजूर की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा जैसे नारे लगा रहे थे. मेदिनीनगर के शहरी क्षेत्र में गौसिया मुहल्ला से जुलूस- […]
मेदिनीनगर : बुधवार को पलामू के शहरी एवं ग्रामीण इलाके में पूरी अकीदत एवं उल्लास के साथ जश्न-ए ईद मिलादुन्नबी मनाया गया. इस अवसर पर मोहम्मदी जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोग हुजूर की आमद मरहबा, सरकार की आमद मरहबा जैसे नारे लगा रहे थे. मेदिनीनगर के शहरी क्षेत्र में गौसिया मुहल्ला से जुलूस- ए मोहम्मदी निकाला गया.
इसका नेतृत्व उलेमा ए-कराम कर रहे थे. जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोग अपने हाथों में इस्लामी झंडा के साथ-साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी लहरा रहे थे. बाजेगाजे के साथ निकली जुलूस में काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थे.
जुलूस गौसिया मुहल्ला से निकलकर कसाब मुहल्ला, शास्त्री नगर शिवाला रोड, धोबी मुहल्ला, आढ़त रोड, कन्नीराम चौक, सतार सेठ चौक, विष्णुमंदिर रोड, पंचमुहान, जिला स्कूल चौक होते हुए छहमुहान पहुंचा. कन्नीराम चौक व छहमुहान के पास उलेमा ए कराम का तकरीर हुआ. इस दौरान बताया गया कि इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मोहम्मद सल्लाहो अलैहे वस्सलम की पैदाइश 12 रवि अव्वल की हुई थी.
पैगंबर साहब का जन्म उस समय हुआ जब दुनिया में असहाय व गरीबों को सताया जा रहा था. अत्याचार व जुल्म की मार झेल रहे लोगों को न्याय नहीं मिल रहा था. पैगंबर साहब ने वैसे समाज के मजलूम व असहाय लोगों की आवाज बुलंद की और उन्हें अत्याचार व जुल्म से छुटकारा दिलाया.
मौलाना महताब आलम जेआई ने कहा कि पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब ने अमन व शांति का पैगाम दिया है. जरूरत है उनके संदेशों को आत्मसात कर समाज में प्रेम भाईचारा का वातावरण कायम रखने की. मौलाना महताब आलम नूरी ने कहा कि नबी के आदेशों को अमल करने की जरूरत है. समाजसेवी मुमताज अहमद खान ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
इसके बाद जुलूस शहर थाना रोड, अस्पताल चौक, सतारसेठ चौक, कुंड मुहल्ला होते हुए वापस गौसिया रिजविया मदरसा पहुंचा. वहां मिलाद शरीफ, फातेहा ख्वानी एवं दुआ की गयी. इसके बाद जुलूस ए मोहम्मदी संपन्न हुआ. इसका आयोजन जुलूस ए मोहम्मदी कमेटी के अध्यक्ष सज्जाद अहमद व सचिव नफीस खान ने किया था. इस पर्व के अवसर पर शहर के कई जगहों पर तोरण द्वार लगाये गये थे. मुस्लिम बहुल इलाकों के सड़कों को सजाया गया था. वहीं मस्जिदों की आकर्षक ढंग से सजावट की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement