Advertisement
बंधन बैंक में हुई चोरी का हुआ खुलासा
मेदिनीनगर : रेड़मा के श्रीराम पथ में स्थित बंधन बैंक की शाखा में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. शहर थाना पुलिस ने इस घटना में शामिल दो चोर को पकड़ा है. साथ ही बैंक परिसर से चोरी की गयी स्कूटी भी बरामद कर ली है. पुलिस निरीक्षक सह थाना […]
मेदिनीनगर : रेड़मा के श्रीराम पथ में स्थित बंधन बैंक की शाखा में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. शहर थाना पुलिस ने इस घटना में शामिल दो चोर को पकड़ा है. साथ ही बैंक परिसर से चोरी की गयी स्कूटी भी बरामद कर ली है. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़े गये चोरों में बादल कुमार और राजकुमार का नाम शामिल है.
दोनों आरोपी शहर थाना क्षेत्र के नावाटोली का रहने वाला है. मालूम हो कि 11 नवंबर की रात बंधन बैंक की शाखा में चोरी हुई थी. यह शाखा रवींद्र तिवारी के घर में चलता है. रवींद्र तिवारी के परिवार के सभी सदस्य छठ पूजा में भाग लेने गांव चले गये थे. घर में कोई नहीं था. घर सुना पाकर चोरों ने बैंक की शाखा व रवींद्र तिवारी के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
सीसीटीवी कैमरा की चोरी कर ली थी. साथ ही परिसर में लगे स्कूटी को भी ले गये थे. इस मामले में छानबीन के दौरान पुलिस ने यह पाया कि इस घटना में शहर के अपराधी का ही हाथ है, जिसके आधार पर दो लोगों को पकड़ा गया है. थाना प्रभारी श्री मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर बरामद किया गया है.
इसके अलावा चोरी में प्रयुक्त की गयी लोहा का साबल, दो छोटा पतला छड़, एक पेचकश भी बरामद किया गया है.सबसे पहले राजकुमार की गिरफ्तारी हुई. उसकी निशानदेही पर बादल पकड़ा गया और इन दोनों की निशानदेही पर समान की बरामदगी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement