20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गारू में स्कूल जा रहे पारा शिक्षक की हत्या

गारू (लातेहार) : गारू थाना क्षेत्र में बेसनाखाड़ से हेसवा जाने वाली सड़क में पारा शिक्षक अनिल उरांव (32) की अपराधियों ने कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी.मृतक हेसवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत था. सूचना मिलने के बाद गारू थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार […]

गारू (लातेहार) : गारू थाना क्षेत्र में बेसनाखाड़ से हेसवा जाने वाली सड़क में पारा शिक्षक अनिल उरांव (32) की अपराधियों ने कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी.मृतक हेसवा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत था. सूचना मिलने के बाद गारू थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेजा. पुलिस ने हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया है.
ग्रामीणों ने घटनाक्रम के बारे में बताया : इस संबंध में मृतक के परिजन जगसहाय उरांव और सोहन उरांव ने बताया कि अनिल घर से बाइक (जेएच 19बी 9209) से सुबह आठ बजे हेसवा स्थित विद्यालय के लिए निकला था. आधे घंटे बाद सड़क दुर्घटना में उसकी मौत की जानकारी मिली. जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो उसे खून से लथपथ सड़क के किनारे मृत देखा.
  • ग्रामीणों ने बताया, गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किये गये
  • पुलिस ने हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया
  • मुख्यमंत्री आमंत्रण जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार अनिल जब घर से करीब दो किलोमीटर दूर पहुंचा तो रास्ते में पेड़ और झाड़ी के बीच घात लगाए बैठे अपराधियों ने उसे रोक कर लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इससे वह बाइक समेत झाड़ी में गिर गया. उसके गिरने के बाद अपराधियों ने कुल्हाड़ी से गर्दन में कई वार कर हत्या कर दी.
परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन : सूचना पाकर मृतक की पत्नी और अन्य परिजन मौके पर पहुंचे. शव देख कर पत्नी, बच्चों और अन्य परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन हो गया. पत्नी बार-बार बेहोश हो जा रही थी. अनिल के तीन बच्चे भी हैं. इस संबंध में गारू थाना में मामला दर्ज किया गया है. सेवानिवृत्त पंचायत सेवक का पुत्र था, ग्रामीण मर्माहत : अनिल के पिता दीनू उरांव पंचायत सेवक के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं.
तीन भाइयों में अनिल उरांव सबसे बड़ा था. वह दो माह से हेसवा विद्यालय में घंटी आधारित शिक्षक के पद पर कार्यरत था. हेसवा विद्यालय उसके घर से चार किमी की दूरी पर है. परिजनों ने कहा कि उसकी किसी से अदावत नहीं थी. हत्या के बाद मौके पर बेसनाखाड़ और हेसवा के लोगों की भीड़ जुट गयी. पारा शिक्षक की हत्या से दोनों गांवों के लोग मर्माहत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें