Advertisement
डीडीसी ने किया प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण का निरीक्षण
पाटन (पलामू) : बुधवार को पलामू के उपविकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने पाया कि भवन का एक पिलर टेढ़ा हो गया है. पिलर के इसी आकार पर भवन के प्रथम तल्ला एवं दूसरे तल्ला का निर्माण कार्य […]
पाटन (पलामू) : बुधवार को पलामू के उपविकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीडीसी ने पाया कि भवन का एक पिलर टेढ़ा हो गया है. पिलर के इसी आकार पर भवन के प्रथम तल्ला एवं दूसरे तल्ला का निर्माण कार्य चल रहा था.
डीडीसी ने ग्रामीण विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता एम मलिक से इस संबंध में पूछताछ की. कार्यपालक अभियंता ने डीडीसी को बताया कि विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता की देखरेख में इस भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. डीडीसी श्री सिंह ने भवन निर्माण के निगरानी में लापरवाही बरतने वाले विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है.
डीडीसी ने कहा कि भवन निर्माण में जो तकनीकी खामी है उसके देखरेख की जिम्मेवारी तकनीकी पदाधिकारी पर ही होती है. सहायक अभियंता व कनीय अभियंता यदि संजीदगी के साथ काम करते तो यह पिलर टेढ़ा नहीं होता. संवेदक से ज्यादा दोषी सहायक व कनीय अभियंता है.
डीडीसी ने कहा कि भवन निर्माण में जो तकनीकी खामी है उससे स्पष्ट हो रहा है कि कोई भी तकनीकी पदाधिकारी इसका देखरेख नहीं किया है. उन्होंने प्रमुख व बीडीओ को भी कार्य निरीक्षण करने को कहा. निरीक्षण के दौरान प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी, पूर्व प्रमुख नंददेव मांझी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement