11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति व सद्भाव का माहौल कायम रखें : मनोज सिंह

मेदिनीनगर : भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह ने बुधवार को चैनपुर के चांदों गांव का दौरा किया. इस दौरान वह दुर्गापूजा के विसर्जन जुलूस के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से मृत सत्यनारायण सिंह के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान सत्यनारायण सिंह की विधवा ने बताया कि अभी तक मुआवजा की राशि […]

मेदिनीनगर : भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह ने बुधवार को चैनपुर के चांदों गांव का दौरा किया. इस दौरान वह दुर्गापूजा के विसर्जन जुलूस के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से मृत सत्यनारायण सिंह के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान सत्यनारायण सिंह की विधवा ने बताया कि अभी तक मुआवजा की राशि नहीं मिली है.
इस पर प्रदेश मंत्री श्री सिंह ने पलामू के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी से बात की. प्रदेश मंत्री श्री सिंह ने कहा कि डीसी ने यह भरोसा दिलाया है कि सरकारी प्रावधान के तहत सत्यनारायण सिंह के परिजनों को मुआवजा मिलेगा. मौके पर प्रदेश मंत्री श्री सिंह ने दोनों पक्षों से शांति व सद्भाव का माहौल कायम रखने की अपील की. कहा कि जब सभी वक्त लोग मिलकर रहते है तो आखिर पर्व के दौरान ऐसा क्या हो जाता है जब लोग आपस में झड़प कर बैठते है.
यह भी सोचने की जरूरत है कि एक दूसरे धर्म के प्रति आदर व सम्मान का भाव रखना चाहिए. हर समय यह कोशिश हो कि किसी के पर्व में गतिरोध पैदा करने की कोशिश न हो. जैसे आमदिनों में सहयोगात्मक भावना के साथ एक दूसरे के साथ मिल्लत से रहते हैं उसी तरह का व्यवहार पर्व के दौरान होना चाहिए. तभी बेहतर वातावरण कायम रहेगा. इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण पांडेय, भाजपा नेता दिलीप तिवारी, प्रियरंजन सहित कई लोग मौजूद थे.
धर्म के मर्म को समझें
झारखंड राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष सह विधायक आलोक चौरसिया ने चांदो के दोनों पक्षों से सांप्रदायिक एकता व भाईचारा का माहौल कायम रखने की अपील की है. विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि चैनपुर इलाके में भाईचारगी की जड़ मजबूत है. इसे मजबूत बनाये रखने की जरूरत है, क्योंकि मिल्लत से ही तरक्की होती है. जहां लोग भाईचारगी के साथ रहते हैं वहां प्रगति होती है. विवाद व लड़ाई झगड़े से प्रगति प्रभावित होती है. विधायक श्री चौरसिया फिलहाल बुखार से पीड़िता होने के कारण चांदो नहीं जा सके.
उन्होंने कहा कि स्वस्थ होने के बाद वह चांदों का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि धर्म के असली मर्म को समझने की जरूरत है. धर्म भाईचारे की प्रेरणा देता है. कोई भी धर्म हो एक दूसरे के धर्म के प्रति नफरत का भाव बल्कि प्रेम की भावना विकसित करने का संदेश देता है. किसी व्यक्ति या धर्म के प्रति वैमनस्यता का भाव रखना धर्म नहीं सिखाता. धर्म तो एक दूसरे के धर्म के प्रति सम्मान के साथ मानवता के प्रति सजग व संवेदनशील होने की प्रेरणा देता है. विधायक श्री चौरसिया ने कहा कि इसलिए यह आवश्यक है कि हम धर्म के मर्म को समझते हुए एक दूसरे के साथ भाईचारगी के साथ रहे. तरक्की के लिए यह आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें