फोटो 21 डालपीएच- 24 प्रतिनिधि : मेदिनीनगर. एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल में 11 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया. योग प्रशिक्षक आचार्य अरविंद कुमार ने विद्यालय के योग प्रशिक्षु छात्रों से योग कराया. श्री कुमार ने योग के महत्व को छात्रों को समझाते हुए प्रत्येक योग क्रिया व आसान की उपयोगिता को समझाया. छात्रों द्वारा अनुलोम-विलोम, कपालभाति, पद्मासन, वृक्षासन, ताड़ासन व वज्रासन किया गया. विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आलोक कुमार ने कहा कि महर्षि पतंजलि ने योग दर्शन का सिद्धांत देकर इस प्राचीन विद्या को विश्व क्षितिज पर स्थापित किया. उनके योग दर्शन को आधुनिक तकनीकी युग में स्वामी रामदेव जी ने दूरदर्शन के माध्यम से पूरे विश्व में विस्तार देने का कार्य किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संपूर्ण विश्व में योग को स्वीकार कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. मौके पर शिक्षक मिनाक्षीकरण, नीरज श्रीवास्तव, एके पांडेय, कन्हैया राय, जितेंद्र तिवारी, विक्रम चडेंल, प्रदीप बोराल एनके सिन्हा, अनन्त पाठक, मयंक सिंह, ओमकार शरण मिश्रा, अपर्णा पांडेय, आरके पांडेय मौजूद थे. विद्यालय की छात्रा दीक्षा सहाय ने अपने समूह के साथ योग प्रदर्शन कर छात्रों का उत्साह बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

