Advertisement
मेदिनीनगर : प्रेमी ने ही भाजपा नेता और उनकी बेटी की करायी हत्या
चार अपराधियों ने घर में घुस कर सुरेंद्र गुप्ता को गोली मारी मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम के वार्ड नंबर 34 स्थित चैनपुर ब्लॉक कार्यालय के पास घर में घुसकर चार अपराधियों ने भाजपा नेता सुरेंद्र गुप्ता और उनकी बेटी शिल्पी कुमारी को गोली मार दी. गोली लगने के बाद दोनों को इलाज के लिए […]
चार अपराधियों ने घर में घुस कर सुरेंद्र गुप्ता को गोली मारी
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर नगर निगम के वार्ड नंबर 34 स्थित चैनपुर ब्लॉक कार्यालय के पास घर में घुसकर चार अपराधियों ने भाजपा नेता सुरेंद्र गुप्ता और उनकी बेटी शिल्पी कुमारी को गोली मार दी. गोली लगने के बाद दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. सुरेंद्र गुप्ता गढ़वा के रहने वाले बताये जाते हैं. उन्होंने चैनपुर में मकान बनाया था.
दूसरी ओर, बुधवार रात को एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि शिल्पी के प्रेमी राहुल पासवान ने ही भाजपा नेता सुरेंद्र गुप्ता और उनकी बेटी की हत्या की घटना को अंजाम दिया है. इसमें उसकी मदद भाजपा नेता के चालक ने की है. राहुल गढ़वा का रहनेवाला है, उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.
चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सामने है घर: चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सामने जो कॉलोनी बसी है, वहीं सुरेंद्र गुप्ता का मकान था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू एसपी इंद्रजीत महथा सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली. उसके बाद घटनास्थल पर भी गये.
एसपी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक हथियार से लैस चार अपराधी सुरेद्र गुप्ता के घर में पहुंचे थे और उनलोगों ने सुरेंद्र गुप्ता और उनकी बेटीको गोली मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गयी है. इस मामले में हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है.
इधर सदर अस्पताल में पहुंचे लोगों के बीच चर्चा थी कि कुछ दिन पूर्व सुरेंद्र गुप्ता के घर कुछ लोग आये थे, जिनके साथ उनका विवाद भी हुआ था. घटना को पैसे के लेनदेन से भी जोड़कर देखा जा रहा है. जानकारी मिलने के बाद जिला परिषद के उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ आदि घटनास्थल पर पहुंचे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement