मेदिनीनगर : झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष सह पांकी विधायक विदेश सिंह ने कहा कि अब पारा शिक्षकों के साथ छलावा नहीं होना चाहिए. क्योंकि आज तक केवल पारा शिक्षकों को भ्रम में रख कर उनके साथ छलावा किया गया. जब पारा शिक्षक टेट पास हो गये हैं और इसे लेकर जो बहाली की प्रक्रिया शुरू होने वाले है, उसमें कई प्रकार की विसंगति है, जिसे दूर करने की मांग हो रही है.
इसलिए यह जरूरी है कि सरकार इस मांग पर गंभीरतापूर्वक विचार करे और जहां विसंगति दूर करे. इस मामले में हठधर्मिता ठीक नहीं है. विधायक श्री सिंह सोमवार को तरहसी स्थित आवास पर सफल टेट अभ्यर्थी संघ के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए कहा कि वह इस समस्या को लेकर गंभीर हैं.
उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह वह इस मसले को लेकर राज्य के मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती से अभ्यर्थी संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात करेंगे. उन्होंने कहा कि जब टेट पास की कमी नहीं, तो शिक्षक का पद रिक्त क्यों रहेगा. प्रतिनिधिमंडल में टेट अभ्यर्थी संघ के अध्यक्ष कृष्णमुरारी प्रसाद, प्रगतिशील पारा शिक्षक संघ के सुधाकर शुक्ला, रामउपेंद्र पांडेय, अनुराग सिंह, राणा मनीष सिंह, विनोद दुबे, दीपक कुमार चंद, छोटेलाल सिंह, रामाकांत सिंह, हंसराज ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.