10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूबेला टीका पड़ते ही पांच छात्रा हुई बेहोश, स्कूल में मची अफरा-तफरी

हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार के खसरा रूबेला टीकाकरण का शुभारंभ किया गया था. शुभारंभ के बाद स्वास्थ्य टीम हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के कामगारपुर स्त्रोन्नत उवि पहुंची.स्वास्थ्य टीम ने स्कूल में पढ़नेवाली छात्राओं को रूबैला टीकाकरण किया.टीकाकरण के बाद स्कूल की तीन छात्रा बेहोश हो गयी. छात्राओं के बेहोश होते ही […]

हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार के खसरा रूबेला टीकाकरण का शुभारंभ किया गया था. शुभारंभ के बाद स्वास्थ्य टीम हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के कामगारपुर स्त्रोन्नत उवि पहुंची.स्वास्थ्य टीम ने स्कूल में पढ़नेवाली छात्राओं को रूबैला टीकाकरण किया.टीकाकरण के बाद स्कूल की तीन छात्रा बेहोश हो गयी.
छात्राओं के बेहोश होते ही स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. छात्राओं को बेहोश होता देख स्कूल के शिक्षकों ने इसकी जानकारी तत्काल हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य उपाधीक्षक व हुसैनाबाद थाना प्रभारी रास बिहारी लाल को दी.सूचना मिलते ही स्वास्थ्य उपाधीक्षक ने एंबुलेंस स्कूल में भेजकर उक्त तीनों छात्राओं को हुसैनाबाद स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
बेहोश होने वाली छात्राओं ने साधना कुमारी (कामगारपुर), ममता कुमारी (इमलियाटीकर), साधना कुमारी (कचरा) जो सभी क्लास नवम् की छात्रा बतायी जाती है.चिकित्सकों ने तत्काल सभी छात्राओं को स्लाईन चढाई. इसी क्रम में सूचना मिली की दो और छात्रा रूणम कुमारी ,रंजु कुमारी (दोनों इमलियाटीकर) की भी तबीयत खराब हो गयी.
उक्त दोनों का भी इलाज हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. पूछताछ के क्रम में साधना कुमारी ने बताया की टीका पड़ते ही सर में चक्कर आने लगी और उल्टी जैसा लगने लगा.चिकित्सकों ने सभी की स्थिति सामान्य बतायी है.
बेहोश हुई छात्राओं को कुछ नही, साइको प्रोब्लम : डॉ. चंद्रमोहन : इस संबंध में पूछे जाने पर हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रमोहन ने बताया की किसी भी छात्रा को रूबेला टीकाकरण से कोई साईड इफेक्ट नहीं है.उक्त छात्राओं को साइको प्रोब्लम है.
छात्राओं को दिमाग में था कि टीकाकरण होना है. इस बात का छात्राओं के बीच डर बन गया था.इस अभियान के तहत हुसैनाबाद में 31 जगह पर अभियान चलाया जा रहा है. कहीं से इस तरह की सूचना नही मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें