Advertisement
ससुरालवालों की मदद से दो सगे भाइयों की हत्या
विश्रामपुर (पलामू) : पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में भूमि विवाद में भाई ने ससुरालवालों से मिलकर दो सगे भाइयों की हत्या कर दी. जबकि बीच बचाव करने गये एक भाई और मां भी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने […]
विश्रामपुर (पलामू) : पलामू के विश्रामपुर थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में भूमि विवाद में भाई ने ससुरालवालों से मिलकर दो सगे भाइयों की हत्या कर दी. जबकि बीच बचाव करने गये एक भाई और मां भी गंभीर रूप से घायल हो गयी है. दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि घटना का सूत्रधार भाई फरार है. यह घटना सोमवार दोपहर 12:30 बजे की है. कौड़िया गांव के बंधु यादव के पांच बेटे और एक बेटी है.
इसी वर्ष बंधु ने अपनी बेटी की शादी की थी, जिसमें करीब एक लाख 25 हजार रुपया कर्ज हो गया था. बंधु यादव ने कहा कि पांचों भाई 25 -25 हजार रुपये देंगे तो कर्ज चुकता हो जायेगा. बताया जाता है कि पंचायत में भी इस बात को लेकर सहमति बनी थी. लेकिन एक भाई गोविंद यादव ने इस फैसले को मानने से इंकार कर दिया. इसके बाद बंधु यादव और उसके चार बेटों ने गोविंद की हिस्से की जमीन पर खेतीबारी करने से रोक दिया था
सोमवार को गोविंद के ससुर अमृत यादव, साला नरेंद्र यादव, ललन यादव कौड़िया पहुंचे थे. उन लोगों ने पहले दबाव बनाया कि गोविंद के हिस्से की जमीन को छोड़ दे. घरवालों ने कहा कि इसका फैसला पंचायत करेगा. यह सुन वे लोग गुस्सा गये. इसके बाद गोविंद के ससुर अमृत यादव, साला नारद यादव और ललन यादव ने रघुराई यादव व ददई यादव पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे दोनों का सिर कट गया. दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि इस हमले में एक भाई श्रवण यादव व मां मूर्ति देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. हत्या में शामिल गोविंद के ससुरालवाले अमृत यादव, ललन यादव व नारद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. तीनों पकड़े गये आरोपी नावाबाजार थाना क्षेत्र के कुंभी गांव के रहनेवाले हैं. इस मामले में डीएसपी सुरजीत कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. तीन आरोपियों को पकड़ा गया है. एक आरोपी फरार है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement