हरिहरगंज : मेदिनीनगर-औरंगाबाद एनएच 98 पर हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढाब चौखटवा मोड़ पर बुधवार को हुई ट्रक और हाइवा के बीच भीषण टक्कर में हाइवा चालक की मौत हो गयी, जबकि ट्रक का चालक घटनास्थल से फरार हो गया. घटना के बाद हाइवा का चालक बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत रूद्रपुरा निवासी बाबूराम सिंह वाहन में ही काफी देर तक फंसा रहा. ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से ट्रक और हाइवा को अलग किया और बाबू राम सिंह को किसी तरह बाहर निकाला गया इसके बाद उसे सीएचसी में भर्ती कराया जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने इलाज करने के बाद हाइवा चालक को बिहार के औरंगाबाद रेफर कर दिया,
लेकिन ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. टक्कर में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोग उग्र हो गये और बार-बार हो रही सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए ठोस पहल करने की मांग को लेकर एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र में एनएच 98 पर बड़े और भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की.ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व की घटनाओं के बाद भी इस तरह की मांग की गयी थी, लेकिन इस पर किसी तरह ठोस निर्णय नहीं लिया गया. बाद में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी वंशनारायण सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को कब्जे में लिया और लोगों को समझाकर जाम समाप्त कराया.