हैदरनगर : स्वच्छता मिशन के जिला समन्वयक अमित कुमार ने प्रखंड कई गांवों में सोमवार को ग्रामीणों के साथ बैठक की. जिसमें बरेवा, विलासपुर, सडेया, कुकही पंचायत में बीडीओ शैलेंद्र कुमार रजक ने रामगढ़ से आये स्वच्छता ग्राही सदस्यों व मुखिया के साथ समीक्षा बैठक भी की. उन्होंने हैदरनगर के दो चिमनी ईंटा भट्ठेदार को आदेश के बावजूद रियायती दर पर ईंटा नहीं दिये जाने पर उन्हें अंतिम चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगे भी अनदेखी की गयी, तो जिला प्रशासन को सूचना दे दी जायेगी.
इसके साथ ही सभी केंद्रों पर ठहरे स्वच्छताग्राही सदस्यों की सुरक्षा व्यवस्था व अन्य गतिविधियों सहित कार्य प्रगति का जायजा लिया गया. अभियंता अमित कुमार ने पंचायत कुकही व विलासपुर में स्वच्छताग्रहियों के साथ मिल कर कार्य प्रगति का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि गांवों में रात्रि चौपाल के आयोजन में अलग ट्रिगर टूल्स का प्रयोग करते हुए ग्रामीणों को शौचालय की महत्ता के बारे में बताया जाता है. बीडीओ ने कहा कि शौचालय निर्माण में किसी स्तर से कमीशन की जानकारी मिली, तो उन्हें बक्शा नहीं जायेगा.