जिला कारा सुरक्षा समिति की बैठक
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में सुरक्षा में जो होमगार्ड तैनात रहते हैं, उनकी डय़ूटी प्रत्येक माह बदलेगी. हर माह नये लोगों को डयूटी दी जायेगी. यह निर्णय जिला कारा सुरक्षा समिति की बैठक में ली गयी. बैठक की अध्यक्षता पलामू के उपायुक्त कृपानंद झा ने की.
बैठक में कहा गया कि जेल में बंद बंदियों से इ मुलाकात का काम जल्द ही शुरू किया जायेगा. इसके लिए प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से इ मुलाकात करायी जायेगी. इस माह के अंत तक जिले के एक दो प्रखंडों में यह प्रणाली शुरू हो जायेगी. बैठक में कहा गया कि यह देखा जाता है कि लगातार एक ही होमगार्ड जब डय़ूटी में रहते हैं, तो वह मुलाकाती करने आने वाले व बंदियों के साथ फ्रेंडली रहते हैं, जिसके कारण कार्यो में परेशानी होती है. बैठक में मंडल कारा में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया. बैठक में यह तय किया गया कि जेल में बंद काम करने वाले बंदियों का मजदूरी 14 से 80,अकुशल मजदूरों का 28 से 84 व कुशल मजदूरों का 47 से 126 रुपया करने का निर्णय लिया गया.
यह भी तय किया गया कि इसमें जो भी राशि प्राप्त होगी, उसमें एक/चार हिस्सा विक्टीम फंड में जमा किया जायेगा. इसके अलावा यह भी कहा गया कि हत्या की जो भी घटना हो रही है, उसमें मृतक के आश्रितों को विक्टीम वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए सभी थाना पदाधिकारी व अंचल पदाधिकारियों से आवश्यक प्रतिवेदन मांगा गया है. बैठक में एसपी वाइएस रमेश,स्थापना उप समाहर्ता भागरीथ प्रसाद, प्रभारी सिविल सर्जन आरके रंजन सहित कई लोग मौजूद थे.