शनिवार को सीबीएसई बोर्ड की 12 वीं का परीक्षा परिणाम प्रकाशित हुआ. इसमें पलामू जिले के विभिन्न विद्यालयों से जो आंकड़ा प्राप्त हुआ है, उसके मुताबिक पलामू टॉपर माता द्रौपदी गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल का विद्यार्थी दिव्य प्रकाश पाठक हुआ है. दिव्य प्रकाश को 95 प्रतिशत अंक मिले है, जबकि दूसरे स्थान पर एमकेडीएवी पब्लिक स्कूल के सौम्याकृति रही है. सौम्या को 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है. विभिन्न विद्यालयों का जो परीक्षा परिणाम रहा है. वह इस प्रकार है.
क्या कहते हैं टॉपर क्या है उनका लक्ष्य
डॉक्टर बनना है लक्ष्य
मेदिनीनगर : एमकेडीएवी की सौम्या कृति ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है. जिला में वह दूसरे स्थान पर है. सौम्याकृति फिलहाल पटना में है और वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रही है. उसका लक्ष्य डॉक्टर बन कर समाज की सेवा करने का है. सौम्या कृति मामा के घर में रहकर पढ़ाई की है. उसके मामा पोलपोल के अजय कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह है. पिता का नाम प्रमोद कुमार सिंह और मां रेणु सिंह है. सौम्या कृति ने कहा कि वह अपने परीक्षा परिणाम से पूरी तरह से संतुष्ट है. सफलता के लिए यह जरूरी है कि कम पढ़ा जाये या अधिक लेकिन जब भी पढ़े तो पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ें. यह सोचे कि जो कुछ भी कर रहे हैं अपने भविष्य के लिए कर रहे हैं.
अभिभावकों की अपेक्षा पर भी खरा उतरने के लिए मेहनत करें. शिक्षक जो बताये, उसके अनुसार पढ़ाई करें. लक्ष्य के प्रति समर्पण का भाव रखे. निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी. सौम्या कृति के सफलता पर उसके घरवाले काफी खुश है. उसका कहना है कि लक्ष्य के प्रति समर्पण का भाव होना जरूरी है. सफलता के लिए यह आवश्यक है. लक्ष्य निर्धारण के बाद उसे पाने के लिए सक्रियता के साथ मेहनत करें.
