पलामू : प्रेम – प्रसंग को लेकर पलामू में एक लड़की की हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि पांच दिनों पहले उसका अपहरण किया गया था. आज जंगल से लड़की का शव बरामद किया गया है. घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की है. लड़की की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को जंगल में ले जाकर गाड़ दिया गया था. हत्या के चार दिन के बाद दंडाधिकारी, हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी की मौजूदगी में मंगलवार को निकाला गया.
Advertisement
पलामू : प्रेम प्रसंग में अपहरण कर लड़की की हत्या, पांच दिन बाद जंगल से मिला शव
पलामू : प्रेम – प्रसंग को लेकर पलामू में एक लड़की की हत्या कर दी गयी. बताया जा रहा है कि पांच दिनों पहले उसका अपहरण किया गया था. आज जंगल से लड़की का शव बरामद किया गया है. घटना हुसैनाबाद थाना क्षेत्र की है. लड़की की हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव […]
हत्या के इस मामले में पुलिस ने वार्ड सदस्य राजेश भुइंया को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले का उदभेदन हो गया है. बताया गया कि लड़की गांव के ही एक लड़के से प्रेम करती थी. उस लडके की शादी सात मई को होनी थी. इस कारण उस लड़की को मामा के घर भेज दिया गया था. लेकिन वह चार मई को ही अपने गांव लौट गयी थी. इस कारण उसके साथ गांव वालों ने मिलकर मारपीट की और उसके बाद जब उसकी मौत हो गयी तो साक्ष्य छुपाने के नियत से शव को जीतामाटी गांव के दुधिया पहाडी के पास जाकर छिपा दिया. गांव वालों ने पुलिस को सूचना नहीं दी.
एसपी इंद्रजीत माहथा के मुताबिक स्वयं पुलिस को इसकी सूचना मिली, उसी सूचना के आधार पर महुडंड ओपी की पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान सोमवार को यह पता चला कि जमीन में एक शव गड़ा हुआ है. जिसके बाद मंगलवार को हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज महतो के साथ पूरी टीम गयी. सबकी मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया. छानबीन के क्रम में वार्ड सदस्य राजेश भुइंया ने बताया कि जिस लडके से वह प्यार करती थी, रिश्ते में वह उसका भाई लगता था.
समाज में भाई-बहन की शादी नहीं होती है. इस कारण गांव वालों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी है. क्योंकि उसे समझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन वह लडकी प्यार में पागल थी. इसलिए उसकी हत्या करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था. इस मामले में गांव के ही मुखलाल भुइंया, विजय भुइंया, रामचंद्र भुइंया, डोमन भुइंया, राजेश भुइंया ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने वालों में लड़की का सगा चाचा भी शामिल है.
वैसे इस मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया. एसपी श्री माहथा ने बताय कि जब इस मामले की पुलिस ने छानबीन शुरू की तो ग्रामीणों ने पहले इसेआत्महत्या बताया. कहा कि प्रेम प्रसंग में उसने आत्महत्या कर ली. लेकिन जब पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच की तो यह तथ्य उभरकर सामने आया कि प्रेम प्रसंग में युवती की गांववालों ने उसकी हत्या की है. उसकी हत्यामें उसका चाचा सहित कई लोग शामिल थे. एक की गिरफ्तारी हो गयी है, शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement