जनता ने जो जिम्मेवारी दी है, उसका ईमानदारी के साथ निर्वह्न करते हुए शहर को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए काम करें
Advertisement
सामूहिक प्रयास से ही होगा विकास
जनता ने जो जिम्मेवारी दी है, उसका ईमानदारी के साथ निर्वह्न करते हुए शहर को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए काम करें मेदिनीनगर : शनिवार को मेदिनीनगर नगर निगम की नवनिर्वाचित पहली मेयर अरुणा शंकर, डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह के अलावा 35 वार्ड पार्षदों ने शपथ ली. प्रशासन ने […]
मेदिनीनगर : शनिवार को मेदिनीनगर नगर निगम की नवनिर्वाचित पहली मेयर अरुणा शंकर, डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह के अलावा 35 वार्ड पार्षदों ने शपथ ली. प्रशासन ने डीआरडीए के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया था. जिसमें प्रमंडलीय आयुक्त राजीव अरुण एक्का ने मेयर, डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षदों को शपथ दिलायी.
शपथ ग्रहण समारोह में आयुक्त श्री एक्का ने नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षदों को शुभकामना दी. कहा कि जनता ने जो जिम्मेवारी दी है, उसका ईमानदारी के साथ निर्वह्न करते हुए शहर को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए काम करें. नगर निगम की पहली मेयर अरुणा शंकर का शपथ डीआडीए के कार्यालय परिसर में दिलाया गया. मालूम हो कि चुनाव प्रचार के दौरान पैर में चोट आने के कारण श्रीमती शंकर को चिकित्सकों ने आराम की सलाह दी है,
जिसके कारण उन्होंने सीढ़ी पर चढ़ने पर असमर्थता जताते हुए डीआरडीए परिसर में शपथ कराने का आग्रह किया था. जिसके बाद प्रशासन द्वारा मेयर के शपथ के लिए डीआरडीए परिसर में व्यवस्था की गयी थी. इसके अलावा डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षदों को डीआरडीए सभागार में शपथ दिलायी गयी. मौके पर डीडीसी बिंदु माधव सिंह, सदर एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शांति पांडेय,
कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साव, सदर सीओ शिवशंकर पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ, पलामू चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय,हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन ज्ञान शंकर, संगीता शंकर,पलामू जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश वर्मा आदि मौजूद थे.
जिन पार्षदों ने ली शपथ
नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर के अलावा 35 वार्ड पार्षदों ने शपथ लिया. जिन वार्ड पार्षदों ने शपथ ली उसमें इंद्रदेव राम, सुशीला देवी, शकुंतला देवी, राजू राम, मीरा देवी, मनोज प्रजापति, राजीव कुमार, रौशन कुमार, अहिल्या देवी, मधु देवी, कविता देवी, अनूप सिंह, धीरेंद्र पांडेय, नीतू सिंह, वर्षा सिंह, हीरामणि तिर्की, सुमित तिवारी, विवेकानंद त्रिपाठी, सुषमा कुमारी आहूजा, निरंजन प्रसाद, अंजना देवी, मनोज सिंह, प्रदीप कुमार अकेला, जयश्री गुप्ता, निशा कुमारी, नइमा बीबी, कमर यासमिन, हसबुन निशा, नवीन गुप्ता, कामेश्वर प्रसाद, प्रमिला देवी, अनिशा खातून, चंचला देवी, अर्चना देवी, जयंती देवा का नाम शामिल है.
मेयर ने जताया अफसोस
मेदिनीनगर नगर निगम की पहली मेयर अरुणा शंकर ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान वार्ड पार्षदों से मुलाकात नहीं हो पाने का अफसोस है. शपथ ग्रहण समारोह में जाने से पहले यह सोचा था कि वहां सबसे मुलाकात होगी. लेकिन वहां जाने पर यह पता चला कि वार्ड पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह डीआरडीए के सभागार में हो रहा है. पैर के चोट के कारण वहां नहीं जा सकी. यदि यह आयोजन टाउन हॉल जैसे जगह पर होता तो पूरा निगम परिवार एक साथ होता.
टीम भावना के तहत होगा काम : मंगल
मेदिनीनगर नगर निगम के डिप्टी मेयर राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह ने कहा कि नगर निगम को विकास के मामले में नंबर वन बनाने के लिए टीम भावना के साथ कार्य होगा. शहर की जो भी समस्या है, उसे दूर करने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ काम होगा. यह सही है कि आज की तिथि में सबसे ज्वलंत समस्या पानी का है. इसे दूर करने के लिए काम होगा.सामूहिक प्रयास से सभी मिलजुलकर मेदिनीनगर नगर निगम की एक बेहतर छवि गढ़ेगे. आम जनों के भावना के अनुरूप शहर का विकास किया जायेगा. डिप्टी मेयर श्री सिंह शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
1888 में नगरपालिका का हुआ है गठन
मेदिनीनगर (तब डालटनगंज) में 1888 में नगरपालिका का गठन किया गया था. नगरपालिका गठन के चार वर्ष बाद यानी एक जनवरी 1892 को पलामू को जिला का दर्जा मिला था. नगरपालिका से प्रमोट होकर 2007 में मेदिनीनगर को नगर पर्षद को दर्जा मिला. 2017 में मेदिनीनगर नगर पर्षद को प्रमोट कर नगर निगम बनाया गया. जिसमें शहर के अलावा इससे सटे 15 गांवों को शामिल किया गया. जिन 15 गांवों को निगम में शामिल किया गया है, उसमें सिंगरा कला, सिंगरा खुर्द, निमियां, बजराहा, बैरिया, सुदना, रेड़मा, बारालोटा, पोखराहा खुर्द, शाहपुर, कल्याणपुर, गुरहा, चैनपुर, सेमरटांड आदि शामिल है. निगम बनने के बाद पहली बार चुनाव हुआ, जिसमें पहली मेयर के रूप में अरुणा शंकर निर्वाचित हुई है.शनिवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ.
क्या है प्राथमिकता
मेदिनीनगर नगर निगम की मेयर अरुणा शंकर ने शपथ के बाद अपनी प्राथमिकता गिनायी. कहा कि मेदिनीनगर नगर निगम को सुव्यवस्थित बनाना उनका लक्ष्य है. जो भी समस्या है, उसका तत्काल समाधान के साथ-साथ उसका स्थायी समाधान कैसे हो सकता है, इस दिशा में भी पूरी सक्रियता के साथ काम किया जायेगा. पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेयर श्रीमती शंकर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में जिन इलाकों में जल संकट है, वहां लोगों को राहत दिलाने के लिए काम किया जायेगा.
कोशिश यह की जायेगी की लोगों को इस समस्या से स्थायी समाधान मिले. पहले उन्हें राहत दिया जायेगा. स्वच्छता पर विशेष फोकस किया जायेगा. स्वच्छता के मामले में शहर नंबर वन हो इसकी कोशिश होगी. पार्क की कमी दूर हो, पार्किंग की व्यवस्था हो इस दिशा में भी पूरी सक्रियता के साथ काम होगा.
शपथ लेते ही राहत का एलान
शपथ लेने के तत्काल बाद निगम की पहली मेयर अरुणा शंकर ने राहत का एलान किया है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए मेयर श्रीमती शंकर ने कहा कि वैसे व्यवसायी जिनकी दुकान पालिका बाजार, शताब्दी मार्केट चौधराना बाजार में है. उन्हें किराये की दर में राहत दी जायेगी. किराये की दर में जो बढ़ोतरी हुई है, उसमें कमी लायी जायेगी. उनका प्रयास होगा कि अधिकतम तीन रुपये प्रतिवर्ग फीट की दर से किराया निर्धारत हो, ताकि दुकानदारों को सहज रूप में अपना व्यवसाय चलाने में सुविधा हो सके. क्योंकि किसी भी शहर के विकास में व्यवसायियों की अहम भूमिका होती है. इसलिए उन्हें आहत करने की नहीं बल्कि राहत देने की जरूरत है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement