प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने निरीक्षण किया
पड़वा (पलामू) : स्कूल का आलमीरा बंद है, चाबी कहां है? चाबी तो घर में ही छोड़ आये. ऐसे काम चलेगा क्या. यह सवाल प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी महेंद्र सिंह ने गोल्हना मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुष्पा कुमारी से पूछा. गुरुवार को बीइइओ श्री सिंह इस विद्यालय का औचक निरीक्षण किया, जब वह विद्यालय गये तो उन्होंने मध्याह्न् भोजन के बारे में जानकारी लेना शुरू किया. उसके बाद जब रजिस्टर की मांग की तो यह बताया गया कि रजिस्टर आलमीरा में बंद है.
चाबी कहां है तो घर पर छोड़ आये हैं. इस पर बीइइओ श्री सिंह ने नाराजगी जतायी, उन्होंने प्रधानाध्यापक पुष्पा कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा. निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि इस विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या 180 है, लेकिन उपस्थिति मात्र 35 थी. यह भी पता चला कि मध्याह्न् भोजन का चावल स्कूल में नहीं रहता है, बल्कि उसे ग्राम शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष के घर रखा जाता है, इसे भी बीइइओ ने गंभीरता से लिया है. गुरुवार को बीइइओ ने सिक्का मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया.
यहां पाया गया कि किचेन शेड व शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है, जबकि निर्माण के लिए राशि की निकासी कर ली गयी है. राशि के बाद भी कार्य अधूरे क्यों रह गये, इस मामले में प्रधानाध्यापक शिवशंकर सिंह से स्पष्टीकरण मांगा है. कहा है कि यदि 20 मई तक कार्य पूरा नहीं हुआ, तो प्रधानाध्यापक श्री सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बीइइओ श्री सिंह बनखेता मध्य विद्यालय का भी निरीक्षण किया. जहां पर बच्चों की उपस्थिति व मध्याह्न् भोजन की गुणवत्ता को सही पाया गया.