22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जग में सुंदर हैं दो नाम, चाहे कृष्ण…

मेदिनीनगर : जग में सुंदर है दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम. मइया मोरी मैं नहीं माखन खाये जैसे भक्ति गीत पर लोग झूम रहे थे. अवसर था पलामू चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित भजन संध्या का. इस भजन संध्या में भजन सम्राट अनूप जलोटा लोगों के बीच थे. जिस भक्ति गीत […]

मेदिनीनगर : जग में सुंदर है दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम. मइया मोरी मैं नहीं माखन खाये जैसे भक्ति गीत पर लोग झूम रहे थे. अवसर था पलामू चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित भजन संध्या का. इस भजन संध्या में भजन सम्राट अनूप जलोटा लोगों के बीच थे. जिस भक्ति गीत को अनूप जलोटा ने लगभग 40 वर्ष पहले गाकर ख्याति बटोरी थी.
उसी भक्ति गीत को मेदिनीनगर के पुलिस स्टेडियम में वही पुराने अंदाज में प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया. भक्ति की बह रही बयार के बीच लोगों की पसंद का भी अनूप जलोटा ने ख्याल रखा. भजन के अलावा उन्होंने बीच में यह दौलत भी ले लो, शोहरत भी ले लो. मुझे लौटा दो वो कागज की कस्ती व बारिश का पानी. तुम जो इतना मुस्कुरा रहे हो, क्या गम है जो छुपा रहे हो.
प्रस्तुत कर उन्होंने वाहवाही लूटी. मंच पर अनूप जलोटा 8:45 मिनट पर पहुंचे थे. उसके बाद लगभग दो घंटे तक उन्होंने नन स्टॉप भजन व गजल प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया. बीच-बीच में उनके भजन पर लोग उनका साथ दे रहे थे.
चेंबर ने किया अनूप जलोटा का सम्मान : पलामू चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आमंत्रण पर भजन संध्या में भाग लेने पहुंचे देश के प्रख्यात कलाकार अनूप जलोटा को चेंबर ने सम्मानित किया. चेंबर की ओर से सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर, पलामू चेंबर अॉफ कॉमर्स एंड इंड्स्ट्रीज के अध्यक्ष आनंद शंकर, जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, पलामू जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने संयुक्त रूप से अनूप जलोटा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम का उदघाटन इन्हीं अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया गया. मौके पर अरुणा शंकर, कृष्णा अग्रवाल, निलेशचंद्रा, अमिताभ मिश्रा, राकेश कुमार, राजदेव उपाध्याय, प्रदीप कुमार बाबूल, रंजीत मिश्रा,अमित जायसवाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन इंद्रजीत सिंह डिंपल व अनुपमा मिश्रा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें