संदेह. संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, भाई का आरोप
Advertisement
हत्या को दिया गया दुर्घटना का रंग
संदेह. संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत, भाई का आरोप बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर हुसैनाबाद : शुक्रवार की रात जपला-पथरा मुख्य पथ के भैरोंपुर स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में बिहार के टंडवा थाना के बेचूडीह गांव निवासी हरिचरण पासवान की मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक टंडवा थाना के खैरी सिमरी गांव […]
बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर
हुसैनाबाद : शुक्रवार की रात जपला-पथरा मुख्य पथ के भैरोंपुर स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में बिहार के टंडवा थाना के बेचूडीह गांव निवासी हरिचरण पासवान की मौत हो गयी. जबकि बाइक चालक टंडवा थाना के खैरी सिमरी गांव निवासी मुरारी पासवान घायल हो गया. इसकी सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव और बाइक को अपने कब्जे में कर थाना ले आयी. बाइक चालक मुरारी पासवान को हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया.
हरिचरण पासवान के परिजनों ने शनिवार को हत्या की बात कहते हुए शहर के आंबेडकर चौक व जेपी चौक को जाम कर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने व हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांगा करने लगे. इसकी सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार महतो व आरक्षी निरीक्षक प्रभाकर सिंह ने आश्वस्त कराया कि जाम हटाकर प्राथमिकी दर्ज करें. पुलिस के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.
ग्रामीणों ने किया रोड जाम, आश्वासन के बाद हटाया
पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम गठित
शव को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम गठित कर हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को उनके परिजनों को सौंप दिया.
मृतक के भाई ने दर्ज करायी प्राथमिकी
इस घटना को लेकर मृतक के भाई हरिलाल पासवान ने हुसैनाबाद थाना में लिखित आवेदन दिया है. इसमें कहा है कि शुक्रवार की शाम अपने गांव से बाहर नहर के पुल के पास हम दोनों भाई खड़े थे. इसी क्रम में मुरारी पासवान अपने मोटरसाइकिल जिसका नंबर (जेएच 03क्यू 8416) हमारे भाई को जबर्दस्ती बाइक पर बैठा लिया.
जब हमने रोका तो मुरारी पासवान मारपीट करने लगा और भाई को लेकर हुसैनाबाद की ओर चल दिया. रात्रि 10 बजे सूचना मिली कि हरिचरण पासवान की दुर्घटना में मौत हो गयी है. भाई का शव को छोड़कर भाग गया. मेरे भाई की हत्या कर दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया है. हुसैनाबाद पुलिस ने लिखित शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बिहार के टंडवा थाना भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement